Bokaro: Nitesh Kumar called from Chandrapura, Bokaro to share his concern on the poor results of the intermediate level exams in Government Schools. He added that 50 percent students only passed in the Science stream, only 70 percent in Arts and Commerce stream. He is surprised with the continuous downfall in the pass percentage in Government schools every year. He believes that there is serious deficit in quality of teaching staff and regular classes that has stopped Government schools to race behind other CBSE curriculum schools.

बोकारो चंद्रपुर से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की प्रखंड पेटरवार में पंचायित समिति की बैठक में जन-प्रतिनिधियों एवं प्रखंड के कर्मचारियों के बिच ताल-मेल का आभाव दिखा जिससे गावं का विकास कार्य बाधित हो रहा हैं, इससे यह साफ़ प्रतीत हो रहा हैं की जन-प्रतिनिधि एवं कर्मचारी जनताहित में कार्य न कर अपने स्वार्थ हेतु कार्य कर रहे हैं.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की २९ मई की रात की बारिश ने प्रखंड चंद्रपुरा का मौसम सुहाना कर दिया हैं लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं साथ ही किसानो के चेहरे पर मुस्कान ला दी हैं. किसान भाइयों ने वर्षा के साथ ही कृषि कार्य की तैयारी शुरू कर दी हैं.

बोकारो: रामचंद्र प्रसाद सिन्हा ने चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में गड़बड़ियाँ बरती जा रही है वे कहते हैं कि चन्द्रपुरा प्रखंड के पप्लो पंचायत में मनरेगा के तहत काम चल रहा है जिसमें तेलों पंचायत से मजदूर आकर काम कर रहे हैं और पप्लो पंचायत के जॉब कार्डधारी द्वारा पैसों की निकासी की जा रही है.

बोकारो: सुलोचना देवी ने चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया है.

कैलाश गिरी चंद्रपुर बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की तारानारी पंचायत भवन के सामने एक चापानल ख़राब पड़ी थी जिसे पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मरम्मत नहीं होने के बाद श्री मेदलाल साव जी ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी मरम्मत करवाई जिससे आस पास के लोगो के बिच पानी की समस्या का समाधान संभव हुआ.कैलाश जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पंचायतो में चापानल मरम्मत के लिए राशि सरकार के द्वारा दी जाती हैं परन्तु अधिकारीयों के द्वारा मिल कर उस पैसे की बन्दर बाट कर ली जाती हैं.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to talk about the delay of delivery of funds from the PHD(Public Health Department) for various drinking water projects of Jal Sahiya in the region. He also said that the construction of sanitation toilets and other projects have been halted due to the delayed payment from the Government funds. He concluded commenting on the negligence of the PHD officials who have delayed the delivery of funds for the public welfare sanitation and water projects.

बोकारो चंद्रपुरा से सुलोचना देवी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया.

Bokaro: Shanichar Mahto called from Chandrapura, Bokaro to share a folk song in his own voice.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य समिति को प्रति वर्ष १०००० रुपये दिए जाते हैं ताकि पंचायतो की निरंतर साफ़ साफाई हो सके मगर उस पैसे का दुरूपयोग ग्राम स्वास्थ्य समिति के द्वारा किया जा रहा हैं जिसकी जांच के लिए अधिकारियो को नियुक्त किया गया हैं जिन्होंने एक अलमीरा और साहियाओं को वितरित की जाने वाली ५ सदियाँ जब्त किया हैं साथ सिविल सर्जन बोकारो ने बताया की वे पंचायतो को चार सालो से यह राशि दे रहे हैं.