बोकारो,चंद्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जनता और नेताओ कि मानसिकता पर प्रहार करते हुए कहते है कि कभी नेताओ का उद्देश्य जनता कि सेवा करना और देश,समाज का विकास करना हुआ करता था पर अभी नेताओ का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना हो गया है जनता भी उसी नेता को वोट देती है जो ज्यादा पैसा देगी जनता कि मानसिकता भी नेताओ कि तरह हो गया है इसे बदलने कि जरुरत है.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जिलोरी गाँव की सड़क काफी से देनिये है। और अब तक नहीं बना है। इस गाँव में लगभग 1000 की जनसंख्या है। जिससे लीगो को आने जाने में काफी परेशानी होती है आए दिन दुर्घटनाए होती है।इसकी सिकायत सरकार को दी गई है फिर भी किसी प्रकार की सहायता नहीं हो रही है।अत:इस तरह की समस्या को सरकार गंभीरता से ले और सड़क को जल्द से जल्द बनाए

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सामुदिक स्वास्थ केन्द्रो में anm द्वारा प्रसव कराने में 600रुपया ली जाती है। इसकी शिकायत सिविल सर्जन बोकारो से की गई लेकिन अब तक किसी प्रकार की करवाई नहीं की गई जबकि सरकार द्वारा anm को पैसे दी जाती है।अत:सरकार को इसपर करवाई करनी चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तारानारी पंचायत के जनवितरण दुकान में डीलरो द्वारा किरोसिन तैल कि वितरण कि जा रही है। जिसकी जिमेवारी मुखिया गुप्तेश्वर महतो रोजगार सेवक प्रसादीश मांझी को दिया गया था लेकिन डीलरो द्वारा तैल लाभुको को दिया जा गया।

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी साथ मनोज कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह जो हर जगह होता है। इसे रोकना चाहिए भारत सरकार के अनुसार 18वर्ष लड़की और लड़के का 21वर्ष उम्र होना चाहिए इस विवाह को रोकने के लिए इस समिधान को मानते हुवे बाल विवाह को रोक जा सकता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.