सुलोचना देवी,बोकारो चन्दनपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गाना प्रस्तुत करना चाह रही है।

बोकारो:चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि जरिडिह प्रखंड में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक मंरेगा योजना की भारी अनियमितता को ले कर सारे पंचायत समिति के सदस्यो की अनिश्चित कालीन अनसन की गयी थी, इसीलिए बोकारो उपयोक्त ने bdo और bpo पर करवाई करने की बात की थी,इन्होने कहा कि अभी तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नही हो पाई है,पर वाध्य हो कर के प्रमिला देवी ने फिर से झारखण्ड सरकार से मांग की है की म्न्रेगा की अनियमितता पर करवाई की जाए,इसी तरह कई प्रखंडो में भी म्न्रेगा में भारी अनियमितता देखी जा रही है।नवाडीह प्रखंड में तलाब निर्माण में उसकी गुणवत्ता,मिटटी की कटाई आदि सिकायत आ रही है, इस पर बार-बार सिकायत करने पर भी कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है, इसलिए इनका राज्य सरकार से कहना है कि इस पर करवाई की जाये।

सुलोचना देवी,बोकारो चन्दनपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गाना प्रस्तुत करना चाह रही है।

सुलोचना देवी,बोकारो चन्दनपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गाना प्रस्तुत करना चाह रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कैलाशगिरी जिला बोकारो प्रखंड चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड प्रदेश के सभी सरकारी स्कुलो में खाना बनाने वाली रसोइयो को जो स्कुलो में बच्चो को खाना बनाने खिलने में 5-6 घंटे अपना समय देती है उसके लिए सरकार उन्हें मात्र 1000 रुपये मानदेय देती है वो भी वर्ष के 12 माह में से 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है आज के समय में सरकार किस आधार पर 1000 रुपये का मानदेय उनको देती है यह सोचनीय है.साथ ही ये बताते है की सर्व शिक्षा अभियान के तहत खाना बनाने में सहयोग करने वाली संयोजिका को मानदेय नहीं दिया जाता है. अत: सरकार को इस पर विचार करते हुए मानदेय में सुधार करना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.