Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो,चंद्रपुरा से स्वराज नाथ महतो ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की पारा शिक्षको की वार्ता शिक्षा मंत्री से हुई। शिक्षको का कहना है की आखिर सरकार चाहती क्या है क्या बच्चो का भविष्य अंधकारमय हो जाये। इनकी मांग नहीं मानाने के कारण आज झारखण्ड में 20 हजार स्कूलों में ताला लग गया है।अगर इनकी माँग नहीं मांगी गयी तो तो इसका असर बच्चो के भविष्य पर होगा

Download | | Get Embed Code

from 28 august Para teachers are on strike by which education system has been shacked in Jharkhand and Government is taking no step to stop it.

बोकारो: शुखदेव पाण्डेय तारानारी, चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में सभी पारा शिक्षक हड़ताल में है जिससे बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है. अत: सरकार से अपील है कि वे पारा शिक्षको की मांगो को माने और उन्हें वापस शिक्षण कार्य में लगाये ताकि बच्चो की पढ़ाई बाधित न हो.

अशोक कुमार महतो,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को बताना चाहते है की पुरे झारखण्ड के पारा शिक्षक पिछले 28 अगस्त से हड़ताल पर है और सभी स्कूल की मध्यान भोजन,पढ़ाई-लिखाई सब ख़राब हो गई है.सरकार तो दावा कर रही है सरकारी शिक्षक के माध्यम से स्कूल तो आ रहे है लेकिन जितने विद्यालय है उससे आधा से भी काम शिक्षक है,सभी विद्यालय नियमित रूप से खुल नहीं रहे है.सरकार बाते करते है मौलिक अधिकार की शिक्षा की परन्तु स्कूल 28 अगस्त से बंद है जिससे बच्चे को शिक्षा प्राप्त नहीं हो रहा है.अतः ये सरकार से आग्रह करना चाहते है की पारा शिक्षको की मानगो को ध्यान में रखकर समझौता करे तथा उनकी हड़तालो को तोड़वाने की कोशिस करे.

श्याम सुन्दर प्रसाद बोकारो,चंद्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ये सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव है और चंद्रपुरा के भभुआ में कार्यरत है ये गनौरी संकुल के तमाम पारा शिक्षको को सूचित करना चाहते है की आगामी 7 सितम्बर को संकुल स्तरीय समिति का गठन होने वाला है उसमे आप सभी को आना है