बोकारो: बोकारो जिला चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी कहतें हैं की नवाडीह प्रखंड के आहाडीह पंचायत में आपदा प्रबंधक द्वारा दो लाख दस हज़ार रूपए चापाकल के लिए बिल मिला था उसमे मुखिया पर गबन का आरोप लगाया था वो बीडीओ द्वारा जाँच करने पर सत्य साबित हुआ!बीडीओ ने इस रिपोर्ट को उपायुक्त को सौप दिया ! वे पंचायती राज मंत्री सुदेस कुमार महतो से अनुरोध करते हुए कहतें हैं की पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों का शोसल ऑडिट साल में एक बार करना अनिवार्य करें!

बोकारो:बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदाह से जय शरण पूरी ने बताया की चंद्रपुरा प्रखंड के आस-पास के सभी गाँव में पशु आराधना का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाई गई! यह पर्व प्राचीन कालों से चली आ रही है ! यह पर किसानों और पशुओं के अटूट सम्बन्ध को दर्शाता है! इस अवसर पर डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो भी उपस्थित थे!

Transcript Unavailable.

Pinki Pandit from Chandrapura, Bokaro shared a hindi rhyme "Machhli Jal ki Rani hai" with the listeners of JMR on the occasion of Children's Day.

बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने बताया की बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड के उपरघात के लोगों की तरह डुमरी प्रखंड के लोग भी शिक्षा, स्वस्थ्य, बिजली, पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित हैं! विधायकों और नेताओं द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वाशन ही मिलता है! उन्हें इन समस्याओं से निजत नही मिलती है!

Jaisaran Puri from Chandrapura, Bokaro district said that Indian festivals bring in lots of joy, forgetting all the issues that makes us sad.He presented a comparison of Indian festivals and the political situation of Jharkhand.He said on one side, people are fighting for their rights and on the other hand political scenario is corrupted. In conclusion he feels that the festival of lights brings lots positivity with the zeal to move on.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro district explained the rituals and traditions of Kali Puja.

बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने बताया की नर्रा पंचायत में वन विभाग द्वारा जो मजदूरों से काम लिया गया उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है, वनविभाग द्वारा इन क्षेत्रों में पौधा रोपण का काम किया गया था!लेकिन पौधा रोपण के बाद उसमे पानी तक नही दिया जा रहा है! इतना ही नही मजदूरों ने जो काम किया था उसका अभी तक मजदूरी भुगतान नही किया गया है!और इस ओर वन विभाग का कोई ध्यान नही है!

Kailash Giri, from Chandrapura, Bokaro district wished all the listeners of JMR on the occassion of Kali Puja. Also informed that on the occassion of Dhanteras commodities costing five crore approximately got sold.

Download | | Get Embed Code

Mritunjay Pathak, from Chandrapura block, Bokaro district wished all the listeners of JMR on the occassion of Dhanteras