Kailash Giri from Chandrapura block, Bokaro district called up to convey his wishes to all the listeners of JMR on upcoming new year tomorrow. Through his message, he also appeals to all the listeners to peacefully celebrate the new year and discouraged drinking and brawling. He also advised people to utilize their time wisely.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा , बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के ग्राम स्वास्थ्य समिति पूर्वी तेलों में साहियाओं के घर में सहिया झंडा समिति के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष ने फहराया। इस झंडा को फहराने के पीछे मकसद है की लोगों को आसानी से साहियाओं का घर का पहचान हो जाये। इस अवसर पर समिति के सदस्य, सहिया बहनें एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा प्रखंड , बोकारो से बताया कि इस समय प्रदश के मुख्यमंत्री माननीय श्री अर्जुन मुंडा झारखण्ड के जोहर यात्रा पर हैं और सड़कों का निरिक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल मै खुद बिशुनपुर से हजारीबाग होते हुए दामोदर तक का दौर किया था वहां मैंने देखा कि बिशुनपुर से दामोदर तक सड़क की स्थिति काफी ख़राब है जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इन गड्ढों में जल का जमाव हो गया है जिससे हर समय किसी बड़े घटना की आशंका बना रहता है.अत: सरकार से अनुरोध है कि सड़कों का मरम्मत कराये ताकि अप्रिये घटना को रोक जा सके।

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि यहाँ पर 2-3 दिनों से ठंढ काफी बढ़ गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है लोग सैम 7 बजे के बाद घर से बहार नही निकलतें हैं ,लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इतने बढ़ जाने के बाद भी सरकार द्वारा यहाँ पर लोगों को कम्बल वितरण नही किया गया है। अत: सरकार से अनुरोद्घ है कि सरकार जल्द से जल्द यहाँ के गरीब लोगों को कम्बल का वितरण करे ताकि वे ठंढ के कहर से बच सके।

Transcript Unavailable.