बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा गीत सुनाया है।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी कहती हैं कि आज सरकार शिक्षा के लिए कई योजनाये चला रखी है जिसमे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके इसके लिए मध्यान भोजन की वाव्स्था है वे कहती है कि सरकार मध्यान मोजन के जगह पर अगर किताब,कॉपी, पेंसिल आदि देती तो काफी अच्छा होता। चूँकि स्कूल में दोपहर में जो खाना दिया जाता है वह अच्छा नही होता है। वे कहती हैं कि सभी बच्चों को पढ़ाई करने का अधिकार है और सभी पढ़ाई कर सकते है। वे सभी बच्चो से अनुरोध करती हैं कि बच्चो को ध्यान लगाकर अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि 7 जनवरी 2013 को ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक गिनौरी ग्राम स्थित सहिया सरिता देवी के घर पर रखा गया है जिसमे साहियाओं के घर में सहिया झंडा फहराया जायेगा। साहियाओं के घर में झंडा फहराने के पीछे मुख्य उद्देश्य है कि गाँव के लोग आसानी से साहियाओं के घर का पहचान कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि 9 जनवरी को तारानारी में बैठक की जाएगी।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to complain about the delay in providing UID cards to the people of Paplo panchayat. This Panchayat was separated from Taranari Panchayat and so it doesnot have a ID number, the reason provided for the delay. But the residents of the area are very concerned about the same. So they requested the concerned officials to look into the matter.

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा गीत सुनाया है।

कैलाश वी चंद्रपुरा बोकारो से उन्होंने बताया है कि नवाडीह के एक प्रखण्ड के एक गाँव में अतिरिक्त बी पी एल चावल बोरा का कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने टी डी एस दुकानदार को रात में धर दबोचा। टी डी एस के दुकानदर भोला पूरी द्वारा अतिरिक्त चावल बोरा गाँव के दूकानदार सुरेश वर्णवाल को बेच दिया। चावल बोरा को ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने टी डी एस दूकानदार को धर दबोचा।ग्रामीणों ने ऐसे डीलरओ पर उचित करवाई करने की मांग एस डी ओ बेरमो से की है।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा गीत सुनाया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.