Transcript Unavailable.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बीपीएल कार्ड न रहने के कारण से कई सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के कई पंचायतों में बीपीएल कार्ड नही रहने के कारण महिलाओं को विधवा पेंशन नही मिल रहा है. इसके साथ ही कई सरकारी योजनाएं जैसे इंदरा आवास आदि नही मिल रहा है.दुःख की बात तो यह है कि यहाँ पर सुखी संपन्न लोगो के पास बीपीएल कार्ड है लेकिन गरीब गुरबे लोगो के पास नही है.

बोकारो के चंद्रपुरा से कैलाश गिरी ने ग्रामवाणी को बताया की चंद्रपुरा से तेलों तक बनने वाली रोड की बजट 76 लाख रुपया थी, रोड को बने हुए मात्र दो महीने ही हुए है, जबकि पुरे रोड से कालीकरण वा रोड टूटने लगा है. यह रोड ग्रामीण विकास विभाग से बनाए गए थे. श्री गिरी ने सम्बंधित विभाग से और राज्यपाल से इस मामले की जाच की मांग की है.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित खबर जो कि मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर था.वे कहते हैं वर्तमान समय में मनरेगा में दुसरे व्यक्ति के जॉब कार्ड पर दुसरे व्यक्ति काम कर रहे हैं.इस पर कई जॉब कार्डधारियों के द्वारा शिकायत भी की गई. इस योजना के तहत तालाबो के निर्माण में भी गड़बड़ियाँ है तालाब की गहराई होनी चाहिए उतनी गहराई नही किया जाता है.यही स्थिति इंदरा आवास योजनाओं में भी है जिनके पास बीपीएल कार्ड नही उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल रहा है.अत: यह जाँच का विषय है इसे अधिकारीयों को गंभीरता से लेना चाहिए. जाँच करवानी चाहिए.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि इस क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या काफी दिनों से है लेकिन इसमें सुधार हो रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में बिजली 16-18 रहती थी लेकिन इस समय 12 घंटा भी नही मिल पा रहा है.वे कहते हैं कि यह समस्या न सिर्फ चन्द्रपुरा की है बल्कि पुरे बोकारो में ही लगभग यही स्थिति है. अत: झारखण्ड सरकार से अनुरोध है कि बिजली व्यवस्था में सुधार करें. ताकि इस समस्या से लोगो को छुटकारा मिले.

बोकारो: पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर मातृत्व दिवस के शुभावसर पर कहती है: वो कौन है जो हमे इस दुनिया में लती हैं, वो कौन है जो अपनी सरे गम को भुला कर हमारी एक मुस्कान के लिए तरसती हैं, वो कौन है जो हमे दुनिया की सारी ख़ुशी देना चाहती है,वो कौन है जो हमरे लिए हरेक साँस कुर्बान कर देती है.यह छोटा सा शब्द है माँ.

पूजा कुमारी ग्राम तेलोंबेलटांड प्रखंड चन्द्रपुरा जिला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके तेलों पूर्वी के अंतर्गत एक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिसमे न तो स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध हैं और इस स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक A.N.M. यहाँ पर पदस्थापित हैं जो केवल दो घंटे ही रहती हैं जिस कारन दिनभर स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता हैं और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी से अपील किया हैं स्वास्थ्य केंद्र में मुलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाये.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे पूजा कुमारी के रिपोर्ट पर कहते हैं कि राजेंद्र प्रसाद कॉलेज में चापानल ख़राब होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. अत: पीएचडी विभाग से अनुरोध है कि यहाँ पर चापानल की मरोम्म्त कराइ जाए ताकि छात्र-छात्राओं को पानी उपलब्ध हो और उन्हें परेशानी न हो.

Bokaro: Puja Kumari called from Chandrapura, Bokaro to talk about the lack of drinking water facilities in RPS degree college. There is a single hand pump which is out of order, that leave no option for the students to have access to drinking water. The rising mercury level too has added to the woes of the hapless students of the region.

बोकारो: चंद्रपुरा से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है.