पलामु: जेम्स हेरेंज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि अंगारा प्रखंड कार्यालय में ग्राम विकास योजना पर प्रस्तुतीकरण एवं कार्यशाला का आयोजन की गई तथा ग्रसम स्वराज यात्रा का उद्घाटन किया गया. बताया कि ५ पंचायत में कुल ३१० तोले हिंम जहाँ पर ग्राम विकास योजना के कम पूरा हो चूका है.इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के अरुण कुमार एक्का ने इसकी सराहना की.सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार श्री बलराम जी भी उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पलामू: केवटबार पलामू से स्वास्थ्य सहिया कार्यकर्त्ता बैजयंती देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि मै एक सहिया हूँ और इसके नाते मै गाँव- गाँव में जा कर स्वास्थ्य के प्रति लोगो में जागरूकता फ़ैलाने का काम करती हूँ गर्भवती महिलाओं को बताती हूँ की वे कैसे अपना और अपने बच्चे का ख्याल रखेंगीं और समय पर बच्चो को टिका दिलाएं साथ ही अन्य बीमारी के बारे में भी लोगो को जागरूक करती हैं.

Palamu: Durgeswar Prasad called from Nawabazar, Palamu to inform about a wonder child unknown to the World who have written more than sixty poems till now as per sources from the region. Reading out few lines from the poems composed by the wonder child called Aadir Hussain, ten years old He commented that such excellent composition should be recognized and appreciated widely.

Transcript Unavailable.

Vipul Kumar called from Palamu district to share about the irregularity in power supply in the region He called from. He commented that the electricity remains only for 2 to 3 hours daily on an average in the houses. This has annoyed the students due to frequent power cuts. He requested the state electricity board to take a note on the matter and regularise the power supply to the region.

Transcript Unavailable.

पलामू: पलामू जिला के लेसलीगंज प्रखंड के राजहरा गाँव से राजमणि यादव कहते है कि राज्य में 32वर्षो के बाद पंचायत चुनाव हुआ। चुनाव से यहाँ की जनता के मन में अनेकों सम्भावनाये थी लोग यही सोचते थे कि इस चुनाव के बाद काफी कुछ सुधार आएगा।आज पंचायत चुनाव हुए लगभग दो साल हो गए लेकिन अभी तक कुछ बदलाव नज़र नही आ रहा है।आज भी गाँव के लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा मनरेगा योजना जो लोगो को रोजगार मुहैया करने की दृष्टी से चलाया जा रहा है लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है। इस योजना का लाभ भी सही लोगो को नही मिल पा रहा है। इसके तहत जो योजनाये है वो कागजों तक ही सिमट के रह जाता है।