Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका जिला से शैलेन्द्र सिन्हा और ऐकम कुमार सिंह जी जो झारखण्ड विकलांग संघर्ष मोर्चा का सचिव हैं ये मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इन्होने उपायुक्त महोदय को 3 dec 2013 विश्व विकलांग दिवस के शुभ अवसर पर 10 मांग रखे थे जिसमे से है आवासीय विद्यालय जिला अस्तर पर होना चाहिए, प्रत्येक विकलांगो को रेलवे पास किया जाय, BPL में नाम दिया जाय, इत्यादि जिसमे से अभी तक एक भी मांग पूरा नहीं हुआ है और न ही कोई सुनवाई हुआ| 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिला में कुल 27000 विकलांग है इन विकलांगो को कोई सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है रहने के लिए इंद्रा आवास भी नहीं मिलता है| बहुत सारे विकलांग जो शिक्षित है उसे रोजगार नहीं मिलता है| इन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे ये जागरूक तो होते है लेकिन उसके लिए इन्हें ऋण नहीं मिलता|

Transcript Unavailable.

दुमका जिला से साधन सेन जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रो ने दुमका सुंडी पथ को रामेश्वर बाज़ार के पास जाम कर दिया है| डीग्री कॉलेज हड़ताल रहने के कारण पार्ट1 के परीक्षा सेंटर एस पी कॉलेज में दे दिया है| छात्रो की मांग है कि परीक्षा सेंटर रास्ट्रीय ग्रामीण कॉलेज में ही स्थापित किया जाय इसी बात को लेकर छात्र सड़क जाम किया गया है

झारखण्ड के दुमका जिले से गुलाम अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि यहाँ एक सरकारी मदरसा है।जहाँ हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू,गणित,विज्ञान आदि की पढ़ाई होती है।यहाँ 6-7 साल से आठ शिक्षको का पद खाली है।इस मदरसे में 600 विद्यार्थी है। और मात्र तीन शिक्षक है।इसलिए प्रसाशन से अनुरोध है कि शिक्षको की नियुक्ति के लिए नोटिस जारी किया जाये ताकि शिक्षको की नियुक्ति हो और बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.