Transcript Unavailable.

पूर्वी सिंहभूम से, राम चंद्र पाल जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है 2001 में पंचायत का चुनाव हुआ है और पंचायती राज चल रहा है।हमारे पुरे झारख में पंचायतों की संख्याचार हजार पांच सौ बासठ है। उन पंचायतों में से दो हजार पंचायतों में सही से सभी काम-काज किये जा रहे है।और बाकि के पंचायतों में सही ढंग से काम-काज नहीं हो रहे है। कभी मुखिया आकर पंचायत भवन खोलते है और कभी पंचायत भवन खुलता ही नहीं है

Transcript Unavailable.

पूर्वी सिंघभूम से अफ़ज़ल अंसारी जी बताते हैं कि इसके क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है लोगों को कहीं बैठना मुश्किल हो जा रहा है।लोगो में बीमारी फैल रही है इसके बचाव के लिए दवा कराया जाए।

जमशेदपुर से धरनी ने मोबाइलवाणी को बताया कि जमशेदपुर प्रखंड के दलदली पंचायत के गाँव में पिछले आठ दिनों से बिजली ठीक से नहीं मिल रही है।लो वोल्टेज होने के कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं और गाँव अँधेरे में डूबा हुआ है।

सुबोध जी प्रखंड पोदका ,जिला पूर्वी सिंघभूम झारखण्ड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बदलते मौसम में हो रहे परिवर्तन के बारे में बताते हैं कि जैसा कि हमारे राज्य झारखण्ड में कुछ दिन पहले लोग कड़ी ठण्ड झेल रहे थे अब मौसम परिवर्तन के कारण उससे लोग बाहर आ रहे है साथ ही गर्मी की ओर कदम बढ़ा रहे है। इस कारण लोगों के खान पान और रहन सहन में भी परिवर्तन देखा जा रहा है क्योंकि यह प्रकृति का नियम है कि ठण्ड के बाद गर्मी ,गर्मी के बाद बरसात और बरसात के बाद ठण्ड ,इस तरह मौसम परिवर्तन होता रहता है। इसके साथ हमारे शरीर का संतुलन भी बना रहता है और साथ ही हमें इन परिवर्तनों साथ रहन सहन तथा खान पान में भी परिवर्तन करते रहना चाहिए ,तभी हम मौसम में होने वाले समस्याओं का मुकाबला कर सकते है और मौसम का मज़ा खुल कर ले सकते है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.