बीएड सत्र 2020-22 का परीक्षा परिणाम जिले के सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का काफी उम्दा रहा। प्रशिक्षुओं ने 99% अंक के साथ डिस्टिंक्शन लाकर परीक्षा उत्तीर्ण किया है। वहीं महाविद्यालय की एक प्रशिक्षु मारिया तलत ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। जबकि राखी कुमारी ने दूसरा स्थान और शायिदा अफरोज ने तीसरा स्थान पाया है।

झारखंड में हर माह प्रति परिवार 300 युनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी रविवार को जमुआ से बिजली आन्दोलन शुरू करेगा। उक्त जानकारी आप के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने दी।

"नई चेतना-पहल बदलाव की" नामक राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे जेंडर कैंपेन के अंतर्गत जेंडर सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन शनिवार को गिरिडीह के नगर भवन में हुआ। न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित चौधरी, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, जेएसएलपीएस के डीपीएम संजय गुप्ता, साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, नीति आयोग और बचपन बचाओ आंदोलन की जिला संमवयक अंजली कुमारी, बाल सरक्षण के जीतू कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकर के पैनल अधिवक्ता बिपिन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कार्यशाला का उद्घाटन किया।

गिरिडीह जिले की बिरनी थाने की पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक मारुति 800 कार, चाकू और छुरा के साथ लूटे गये रुपयों में से 2200 रुपये नगद बरामद किया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चालू वर्ष 2022 के अंतिम लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इस मासिक लोक अदालत में कुल- 46 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमे सुलहनीय आपराधिक वाद के 37 मामले, बिजली वाद के 3 मामले, चेक बाउंस के 06 मामले शामिल हैं।

गिरिडीह : गुरूनानक देव जी के 553 वें जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह सिक्ख समाज द्वारा प्रधान गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व मनाया गया। गुरु नानक जयंती के अवसर पर मंगलवार को गुरुद्वारा में दिन व संध्या पहर विशेष दिवान सजाया गया। वहीं प्रकाश पर्व को लेकर गुरूद्वारें को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। मौके पर भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया। लंगर में सिक्ख समाज के लोगों के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लंगर का लुत्फ उठाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सदर प्रखंड के बेरगोंडा पंचायत में मंगलवार को आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पहुंचे। उन्होंने वहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के ग्रीडीह से लक्ष्मण राम मोबाइल से पूछ रहें हैं कि, जो व्यक्ति का अंगूठा आधार में अपडेट नहीं होता है, व्यक्ति के लिए कोई दूसरा रास्ता है अपने कामों को करवाने का जैसे केवाईसी आदि ?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.