Transcript Unavailable.
चन्द्र देव महतो हज़ारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से खोरठा गीत के जरिये दहेज़ के विरोध में एक गीत प्रस्तुत कर रहे है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मोबिन अंसारी हजारी बाग़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक शायरी प्रस्तुत करा रहे है
हजारीबाग,विष्णुगढ़ से पुनीत साव मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी सभी झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले और सरकार का धयान आकर्षित करते हुई ये कहना चाहते है की झारखण्ड एक खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है फिर भी यहाँ के लोगो की इस्थिति दैनिये है। आज झारखण्ड गठन को 14 साल हो गये है और जिस उद्देश के साथ इस राज्य का गठन हुआ था वैसा कोई भी चीज लोगो को नही दिख रहा है। यहाँ थक की त्रितिये और चतुर्थ ग्रेड के सरकारी नोकरियो में भी लोगो को जगह नही मिली।झारखण्ड में इतनी खनिज सम्पदा है मगर इसका दोहन बहार के लोग कर रहे है। अभी तक यहाँ पर अस्थान्यता की निति भी प्रभासित नही है जिसके कारन यहा के लोग दम घुट के जी रहे है। यहाँ के राज्य नेताओ में इच्छा सक्ति की कमी है जिसके कारण यहाँ के लोग शोषित हो रहे है। इनका कहना है कि इससे अच्छा तो हम उस वक्त थे जब हमारा राज्य अलग नही हुआ था। क्युकी अगर हालत यही होना था तो पहले भी यही था और आज यही।
जिला हज़ारिबाघ के बिश्नुगढ़ से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजकीय पथ रोड संख्या 93की स्थिति बहुत ही ख़राब है।लोगो तथा मरीजो को आने जाने में काफी परेशनी होती है।अत:पथ निर्माण विभाग सड़क की स्थिति में सुधार करे ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके।
जिला हज़ारिबाघ के बिश्नुगढ़ से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रोड संख्या 93की स्थिति बहुत ही ख़राब है।लोगो तथा मरीजो को आने जाने में काफी परेशनी होती है।
Transcript Unavailable.
हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि रोड संख्या-MDR94 जिसकी हालत बहुत ही गंभीर है वह देश आजाद होने के बाद एक या दो बार बनी होगी।मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण विभाग से आग्रह है की वे इस पथ का निर्माण करवाये। यह बहुत ही नक्सल प्रभावित इलाका है।इस क्षेत्र के विकास के लिए जरुरी है।