हजारीबाग:नारायण महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि यह झारखण्ड मोबाइल वाणी हमें बहुत अच्छा लगता है इस चैनेल से हमें बहुत फायदा होता है इसे और अधिक सटीक बनाने के लिए एक धारावाहिक की तरह इसमें बाते बताई जाए गाँव गाँव की बाते इसमें एक विशेष समय में सुनाई जाए। एक समय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिया जाए समाचार,सांसारिक बात समय समय परे दिया जाए तो बहुत बेह्टर होगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Comments


गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मनराम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रोड नंबर 93 के किनारे जो पुल है उसके किनारे जितने भी पेड़ है हटाये जाए.हजारीबाग के कमिश्नर साहब से अनुरोध करते है की PDWD के अंतर्गत जितने भी पेड़,बिजली के ख्मभे है हटाये जाए जिससे लोग दुर्घटना से बचे.
Download | Get Embed Code

May 6, 2014, 6:57 p.m. | Location: 10: JH, Giridih, Bagodar | Tags: roads   grievance   accident   governance   | Category: governance

जिला हजारीबाग से चिंता महतो झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वो समाधान संस्था की सचिव है,वे विगत 15 वर्षो से हजारी बाग़ के पांच प्रखंडो में महिला ससक्तिकर्ण,स्वास्थ्य आदि मुददों पर कार्य कर रही हैं,वर्तमान में वे हजारीबाग जिले के विशुनगढ़ प्रखंड में पिछले चार वर्षो से आदिवासी,दलित ,महिला हिंसा,स्वास्थ्य आदि पर काम कर रही है,उनके कार्य क्षेत्र में महिला हिंसा और घरेलु हिंसा चरण सीमा पर है आये दिन महिलाओ की हत्या हो रही है इसका कारण दहेज है,घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओ के साथ जागरूकता कार्यकर्म कर रहे है ताकि महिला हिंसा और घरेलु हिंसा को रोक जा सके। पीड़ित महिलाओ से आग्रह है की वे विपति के समय घबराये नहीं घरेलु हिंसा 2005 महिला की मदद के लिए लागु की गई है।

हजारीबाग:विकास कुमार कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

हजारीबाग:सनीचर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

जिला धनबाद के गोबिंदपुर प्रखंड से विकास कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किये।