जिला दुमका के जामा प्रखंड से शैलेन्द्र सिन्हा साथ डॉ एन.के मेहरा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लडको और लडकियो में अंतर 16 वर्ष के उम्र में शुरू होता है।और लड़कियां 18 वर्ष के उम्र में शारीरिक और मानशिक रूप से विकशित होती है।इसलिए हमेशा लडकियो का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करना चाहिए।

वरुण कुमार द्वारा दुमका,जामा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया गया.

शिवम् पुर्झन द्वारा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोकगीत प्रस्तुत किया गया.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के जामा प्रखंड से निरुपमा सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है की बाल विवाह देश और झारखण्ड के लिए अभिशाप बन चूका है.सरकार द्वारा नियम को निकलने के बाद भी यह प्रथा चलाई जा रही है.जिससे बच्चो का भविष्य बर्बाद हो जाता है.साथ ही शिक्षा से भी वंचित हो जाती है.बाल विवाह के होने से वो हमेशा शारीरिक रूप से बीमार रहती हैं।इसलिए बाल विवाह पर रोक लगाना बहुत ही जरुरी है।और झारखण्ड में विशेष रूप से ध्यान देना जरुरी है.

Transcript Unavailable.

शैलेन्द्र कुमार सिन्हा दुमका जमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर हिजला मेला की जानकारी दे रहे. हिजला मेला संथाल परगना का काफी पुराना मेला है जो अंग्रेजो ने शुरू किया था यह एक ऐतिहासिक और साफ्ताहिक ,आदिवासियो का मेला है जिसमे किसानो को क्या नयी सुविधाए दी जा रही जानकारी दी जाती है,संस्कृति का आदान-प्रदान होता है संथाली पहनावे को देखा जाता है सरकार क्या नए कानून है उसको बताया जाता है.