पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जान शक्ति अभियान के असर के बारे में बताते है कि पोटका प्रखंड अंतर्गत जितने भी माध्यमिक विधालय है उसमे मध्यान भोजन गुणवक्ता पूर्ण नहीं दिया जाता था लेकिन वितिय महिना मोबाइल वाणी पर जन शक्ति अभियान चलाया गया और 786 लोगो ने जनशक्ति का समर्थन किया तो पोटका प्रखंड के कोडिनेटर और वोलेंटीयर के द्वारा bdo को एक ज्ञापन पत्र शोपा गया उसके बाद मानव संशाधन के द्वारा सभी विधालयो में माध्यम भोजन की राशी और गुणवक्ता पूर्ण भोजन सभी छात्रो को मिलने लगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड पोटका से शीला मुंडा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की पोटका प्रखंड के हेसलबिन पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रो में होम टू टेक राशन का वितरण किया गया.इन आंगनबाड़ी केन्द्रो में सही समय पे खाद्यान और मानदेय नहीं मिलने से लाभुको को लाभ नहीं मिल रहा था.
पोटका प्रखंड से चक्रधर भगत जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाह रहे है कि प्रखंडो के कई विद्यालयो में शिक्षक ड्रेस कट में आये,इससे बच्चो में स्कूल आने की इच्छा जागृत होगी। धीरे -धीरे हर विद्यालय में शिक्षक अपने ड्रेस कोट में नजर आएंगे और अगर शिक्षक ये आदेश पालन नही किये तो उन पर कार्यवाई की जाएगी। इसी तरह की जानकारी हमसे साझा करने के लिए मिस्ड कॉल दे निशुल्क 08800097458 पर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड पोटका से कपिल देव भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ग्राम पोगदा की आंगनबाड़ी सेविका जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए उम्र के अनुसार पैसा लगेगा ये जानकारी ग्रामीणो को दे रही है। अगर आपके पास भी ऐसे ही सामुदायीक खबर है जिसे आप सबके सामने लाना चाहते है सुनाना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे इस नंबर पर 08800097458.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.