जमशेदपुर से बिन्नी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है.

भाषा शर्मा घाटशिला से झारखंड मोबाइल वाणी के मध्यम से कहना चाहती है की हमारे समाज़ मे पुरुषो की प्रधानता रही है और महिलाओ को हमेशा कमजोर ही समझा जाता रहा है , पुरुषो की हा मे हा मिलना ही महिलाओ की नियति बन गई है, गाँवो मे हाल और भी गंभीर है जहा एक ओर हर क्षेत्र मे पुरुषो की भागीदारी बहुत ज़्यादा है वही महिलाओ का घर से निकलना भी ग़लत माना जाता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कर्ण कुमार शर्मा पूर्वी सिंघभूम जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की घरेलु हिंसा के होने के अन्य कारणो में से है बाहरी तनाव, यह देखा गया है की पति पत्नी के बीच के सम्बन्ध में खटास या पति बहरी तनाव को अपनी पत्नी पर उतारे।

जिला पूर्वीसिंहभूम के जमशेदपुर से कर्ण कुमार शर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा के कुछ अहम पहलु के बारे में बताते है कि पति पत्नी के बीच का सम्बन्ध मुख्य भूमिका निभाता है। यदि पति के द्वारा बाहर के परेशानियो को घर में ला कर तनाव का माहोल बनाते है और महिला के बिना किसी कारन से झगड़ा करे तो यह घरेलु हिंसा में आता है लेकिन यदि पत्नी पति के आय से ज्यादा मांग करे जरूरत से ज्यादा खर्च बढाए और पति पर दबाव बनाए यह भी घरेलु हिंसा में आता है।

Transcript Unavailable.

पूर्वीसिंहभूम:मंजू देवी ग्राम गदरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि घरेलु हिंसा किसी के भी साथ और किसी भी जगह पर हो सकता है बच्चे,व्यस्क या वृद्ध व्यक्ति के साथ.

पूर्वीसिंहभूम:माला देवी ग्राम गदरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारे समाज में विधवा महिलाओं के साथ भेद-भाव किया जाता है उन्हें किसी भी पवित्र स्थान या कार्य करने के लिए रोक जाता है जो की घरेलु हिंसा के सूची में आता है.

पूर्वीसिंहभूम:जमशेदपुर से कृष्णा कुमार चौधरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के घरेलु हिंसा पर एक अनुभव बांटा है जिसमे उन्होंने बताया है कि एक टाटा मोटरस से सेवानिवृति हो चुके वृद्ध व्यक्ति के बारे में है जिन्हें वृधावस्था में उनके बेटे उनका देख भाल नही कर रहे हैं.