जिला जामताड़ा,फतेहपुर से गौतम मंडल ने झारखण्ड मोबाईल वाणी माध्यम से कहा कि 27 फरवरी को महा शिवरात्रि है। फतेहपुर और अस पास के गावँ में ये पूजा धूमधाम से मनायी जाती है तथा इसकी तैयारी जोरो से की जा रही है
जामतारा,फतेहपुर से विपुल कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी में बताने चाहते है की फतेहपुर क्षेत्र में धूम धाम से मनाई जाएगी शिवरात्रि पूजा।
गौतम मंडल,फतेपुर जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि उनके गांवो में पुलिया और गार्डवाल कि इस्तिथि बहुत जर्जर है,इसमें लोगो को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है तथा कभी भी दुर्घटना होने कि सम्भावना होती है परन्तु सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है जिस कारण लोगो में आक्रोस देखने को मिल रहा है।
गौतम मंडल,फ़थेपुर जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की नाला से निकाल कर अवैध तरीके से कोयला के पांच ट्रको को नेपाल ले जा रहे थे तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया,और उसे थाना परिसर में रखा गया है। दिन पर दिन इनका अवैध का काम बढ़ता जा रहा है जिस कारण सरकार के राजस्व में भी कमी आ रही है,इस प्रकार सरकार को इससे सम्बंधित कदम उठाना चाहए तथा उस पर रोक लगाना चाहए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा से आरिफ हिसैन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जामतारा में थाना प्रभारियो का पद स्थापन किया गया है,जामतारा के थाना प्रभारी अजय सिंह बनाये गए हैं।
जिला जामतारा,फतेहपुर से आरिफ हुसैन ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा की प्रखण्ड में लोकसभा चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियो का प्रशिक्षण शिविर का समाप्त किया गया कर्मियो को चुनाव के समय क्या-क्या कार्य करने है इस बात कि इन्हे जानकारी दी गयी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.