गौतम मंडल,जामतारा फतेहपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि कोल महा सम्मलेन कि बैठक कि गयी तथा इस सफलता कि चर्चा कि गई तथा कई रणनीतया बनाई गई तथा मौके पर आदिम आधार पार्टी बनाने का भी निर्णय किया गया।

जम्तारा:विपुल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।

जम्तारा फतेहपुर:विपुल कुमार बताते है की आजकल होली मनाने का अनूठा मिसाल कायम कर रहा है। लोग अब जाती भेद धर्म भाव भूल कर होली मनाने लगे है।

जामतारा,फतेहपुर से गौतम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि फतेहपुर के आस पास छेत्र में होली का उत्साह दिख रहा है। बताते हैं की सोमवार को लोग होली खेलेंगे।

Transcript Unavailable.

जिला जामतारा के फतेहपुर प्रखंड से बिपुल कुमार गोस्वामी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को यह सन्देश देते है की होली में केमिकल युक्त रंगो का प्रयोग ना करे और शांति से होली के त्यौहार का आनंद ले।

जामताड़ा,फतेहपुर से गौतम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बलुकान्दा से मस्लंदा नदी घाट तक का रास्ता बेहद कच्ची और गढ्ढो से भरी पड़ी है लगभग ढाई किलोमीटर तक की सड़क उपेक्षा का शिकार है आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी सड़क का काया-कल्प ना बदलना सड़क और विभाग की हालत को बया करता है इस सड़क से आस-पास के कई गावं के ग्रामीण सफ्ताहिक बाजार कुंडहित जाते है और उन्हें बरसात के दिनों में खासी परेशानी आती है और अभी गर्मियों में धूल का खेल जारी रहेगा अत:प्रशसान इसको जल्द से जल्द बनवाने का कष्ट करे.

Transcript Unavailable.

जिला जामतारा के फतेहपुर प्रखंड से गौतम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मोरीडीह स्थित विकास भवन में जनहित विकास फौन्ड़ेसन संस्था के तत्वधान में पंचायत कोडीनेट्रो को प्रशिक्षण दिया गया संस्था के सचिव ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी उन्होने बताया की भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 18से 40वर्ष के छात्र भाग ले सकते है।उन्हें कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।और छात्र छात्राओ को 1000 रुपया छात्र वृति दी जाएगी।

जामतारा,फतेपुर से आसानी मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड क्षेत्र के 5-6 स्कुलो में राशि के आभाव में मध्याहन भोजन बंद है जिसकी वजह से बच्चे स्कुल छोड़ रहे है अत:सरकार इस पर ध्यान दे.