Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला गोड्डा से अनुजा देवी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं ,कि अगर सरकार महिलाओं को भी रोजगार का साधन प्रदान कराती है। तो वे भी घर पर रहा कर बहुत सारे ऐसे घेरलु काम कर सकती हैं ,जैसे कि अगरबत्ती बनाने के कार्य, थर्माकॉल से प्लेट आदी बनाने के कार्य को वे घर पर कर सकती हैं। लेकिन सरकार को इसके लिए महिलाओं कि मदद करनी होंगी । चूँकि गाँव में बहुत सारी ऐसी महिलएं हैं , जो चाहती हैं की वे भी काम करें। वे बेरोजगार नहीं रहे चूँकि 18 से 31 वर्ष तक कि महिलाओं को तो रोजगार मील जाता है ,लेकिन 40 वर्ष के बाद की महिलाओं को कोई भी रोजगार का साधन नहीं मील पाता जब की 40 वर्ष के बाद की महिलाओं में काम करने का अनुभव अधिक रहता है। केवल इन महिलाओं को सरकार और लोगों की मदद कि जरुरत है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला गोड्डा के पत्थरगामा प्रखण्ड के बंधनवार गांव से अनुजा दुबे जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनके गाँव में दूध डेयरी केंद्र नहीं है।जिससे यहां पर लोगों को दिक्कत होती है। अगर कभी इनको दूधवाला दूध ना दे तो पुरे गाँव में ढूंढने पर भी दूध नहीं मिलता है। फिर इन्हें दूध के लिए गांधीग्राम या गोड्डा जाना पड़ता है। अत: वे कहती हैं अगर इनके क्षेत्र में दूध डेयरी केंद्र खुल जाये तो बहुत अच्छा रहेगा। इसके लिए इनलोगो को सरकार से सहायता चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला गोड्डा प्रखंड पथरगामा से अनुजा दुबे मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि उनके गांव में पीने का पानी की बहुत ही दिक्कत है। वो खुद चापाकल से जाकर पानी लाती हैं।अगर हेण्डपम्प ख़राब हो जाता है तो बहुत ही दिक्कत हो जाती है।लोगों को काफी दुरी से पानी लाना पड़ता है। वे कहती हैं कि जिन घरों में पुरुष सदस्य हैं वे पानी ढोकर लाते है और कुछ लोग डब्बा वाला पानी लेते हैं।पर ये सबके बस की बात नहीं है की वो ये पानी पी सके।पंचायत के तरफ से भी कोई ऐसा जानकारी नहीं दिया गया है कि गांव में नल का कोई सुविधा होने वाला है।अब सरकार जो पाईप लाइन से पानी देने वाली है उसी की उम्मींद है। लेकिन हर बात के लिए सरकार पर ही निर्भर नहीं होना चाहिए गांव में कुछ काम पंचायत स्तर पर स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा भी किया जाना चाहिए।