Transcript Unavailable.
देओघर,बुधै से शिव शंकर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि इनके गाव में एक सरकारी अस्पताल है जो पिछले 4 चार साल से खुला हुआ है मगर उसमे ना तो नर्स है ना ही एक भी डॉक्टर। डॉक्टर और नर्स के ना होने से गरीबो को बहोत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर किसी को किसी भी प्रकार का बीमारी हो जाता है तो कोई सुविधा न होने के कारण भाड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।उसके बाद भी मरीज का सही से इलाज नही हो पाता है। अतः वो ये अनुरोध कर रहे है कि वह जल्द से जल्द डॉक्टर और नर्स का इंतजामात किया जाए।
संतोष कुमार देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रखंड के सभी जलसहिया को दीपावली कि शुभकामनाये दे रहे है.
देवघर,गवालबधिया पंचायत से नितेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि यहाँ कि जनता पानी कि समस्या से परेशान है इन्होने मुखिया ,पधाधिकारी से परेशानी बताने पर भी कोई पहल नहीं कि गयी समस्या को सुधारने के लिए.एक महिला कहती है कि पानी के साथ साथ रोड कि भी समस्या है थोडा अणि बरसता है औ चारो तरफ कीचड़ हो जाता है अत:प्रशासन से अनुरोध है कि कम से कम एक चापाकल या पानी कि कोई अन्य वयवस्था कि जाये जिससे आम जनता कि परेशानी दूर हो.
Transcript Unavailable.
विपुल हजारी धनबाद बाघमारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत तेतुलिया-२ पंचायत में गरीबो को बि.पि.एल का लाभ न मिलकर अमीरो को मिल रहा हैं जिसकी जाँच की मांग विपुल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से करते हैं.
उमेश कुमार तुरी धनबाद बाघमारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर अपने चतरा दौरे के दौरान देखा की वहां के निवासियो ने बिजली एवं पानी के लिए सड़क को जाम किया था.