Transcript Unavailable.

जिला देवघर,प्रखण्ड सारथ से जयप्रकाश सिंह जी मोबाईल वाणी माध्यम से कह रहे है कि आज हमारे राज्य में खनिज सम्पदा के अपार धन रहने के बावजूद भी,भरतीय जनता पार्टी के बनने के बावजूद भी सरकार में कोई प्रतिवर्तन नहीं दिख रहा है और ना ही कोई प्रभाव दिख रहा है । डेवलपमेंट जमीन से जुड़ा हुआ है,सिर्फ कागज पर ही पदाधिकारी लोग पैसे का घोटाला कर रहे हैं। और झारखण्ड में दबे कुचले लोगो के प्रति सरकार कुछ भी अहसास महसूस नहीं कर रही है।इसे ठीक और भरष्टाचार मुक्त करने के लिए कठोर करवाई की जरुरत है।और ये जो सरकार कहते है कि कोई भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन शिकायतों की भरमार है किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला उपयुक्त भी इस पर रूचि नहीं ले रहे हैं,यानि सभी घोटालेबाज हैं,सभी को कमीशन मिल रहा है। इसलिए इसमें परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास करने से यह सब बंद हो सकता है,वरना नहीं।और ऐसे भी सरकार झारखंड में कमजोर पड़ गयी है,इसलिए अब बातें करना ही बेकार है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला देवघर के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार इसमें दोषी नहीं है।सरकार फंड आबंटन करती है,सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम स्तर पर समिति गठन किया गया है और समिति का ही दायित्व होता है की अपने ग्राम के साथ समिति एवं शिक्षा समिति आदि को इस्तेमाल करे,नियमित बैठक करे और उसका लालन-पालन के साथ कड़ाई कर लाभ ले।सरकार जनता के द्वारा ही चुने गए प्रतिनिधि है और जवाबदेही भी जनता ही होती है।और फिर जनता में ही इतने बिखराव,जातिवाद और कलह होते है जिस कारण समाज कलंकित हो रहे है।जनता अपने निजी स्वार्थ में इतना डूब जाते है की सरकारी राशि को घुटना टेक देते है।इसलिए यही वजह है की विभाग में गड़बड़ी हो रही है और राज्य भी नीचे स्तर में जा रहा है।वही इनका ये भी कहना है कि जनता ही सरकार है,जवाबदेही भी जनता ही है और दोषी भी जनता ही है।विकास की बात करने वाले और उसपर नजर रखने वाले जनता ही होते है लेकिन वह खुद ही स्वार्थ में डूबते जाते है।

झारखण्ड राज्य के देवघर जिला के सारठ से जय प्रकाश सिंह ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कूड़े-कचरे वाली जगहों,और आस-पास गन्दगी के कारण उसमें मच्छर पनपता है और मलेरिया बीमारी फैलता है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती जनसँख्या और सरकारी अस्पताल में फैली गन्दगी के कारण भी लोग मलेरिया बिमारी के चपेट में आ जाते है। इस बिमारी में ना ही भोजन अच्छा लगता है ,ना ही पीने का पानी लगता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.