Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जयप्रकाश सिंह देवघर,सारठ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहते है की नेताओ ने बहुत कर ली अपनी मनमानी अब जनता की है निर्णय की बारी।इतने वर्षो में विकास का कोई कार्य नहीं किया बस झारखण्ड को लूटने में लगे है.

देवघर,सारथ से जयप्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की घरेलु हिंसा के बहुत सारे कारण है समाज में आये दिन घरेलु हिंसा होती रहती है पुरुष प्रधान समाज की प्रधानता है और महिलाये भी जागरूक नहीं है शिक्षित नहीं हैं तो ऐसे हमें ही स्थिती से अवगत होना होगा और इसे कम करना होगा।साथ ही दलित समाज और निचे समाज में पिने-खाने के कारण आये दिन घरेलु हिंसा देखि जाती है.

जय प्रकाश सिंह देवघर,सारठ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है की आये दिन हम महिला हिंसा पर चर्चा करते है कई कानून बने पर इसकी घटनाओ में कमी नहीं दिख रही है कमी होनी चाहिए क्या महिलाये भी इसके लिए जिम्मेवार नहीं है महिला हिंसा का कारन शिक्षा या महिलाओ को आजादी ना मिलना नहीं बल्कि यह लोगो कॉ मानसिकता है की वे महिलाओ पर हिंसा करते है.

देवघर: दिनेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि JMV पर चलाए जा रहे स्वास्थ्य वाणी पर कार्यक्रम पसंद आया इन्हें इससे काफी जानकारी मिली।

जिला देवघर, सारथ से जय प्रकाश सिंह झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की सदर अस्पताल सरथ में जो नए भवन निर्माण हुआ है वहाँ कोई सुविधा नहीं है वह पे न तो डॉक्टर है और न तो नर्स और नाही गरीबो के लिए कोई सुविधा है यहाँ पे इलाज के लिए ज्यादा पैसे लगते है और गरीबो के पास इतना पैसा नहीं की वो ज्यादा पैसे दे सके और जो सरकारी दवाई दी जाती है वो यहाँ पे नहीं दी जाती ये सारी दवाईयां बहार बाजारो में बेच दी जाती है अगर ऐसे ही चलता रहा तो गरीबो का क्या होगा क्यूंकि बहार की दवाईयाँ बहुत महँगी होती है

Transcript Unavailable.

जिला देवघर के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार द्वारा शिलान्यास होने के बाद भी अब तक सड़क,पुल का कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है यह कहा जाता है कि इस बात को विधान सभा अध्यक्ष में गबन किया गया है।अत:पुल और सड़क का जाँच दुबारा किया जाए।