धनबाद गिरिडीह से सुखदेव राम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मलेरिया होने का मुख्य कारण घर के आस-पास कूड़े का पाया जाना है।साफ -सफाई नहीं होना और गंदे पानी का जमाव भी मलेरिया बीमारी का मुख्य कारण है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुखदेव राम जी जिला गिरिडीह प्रखंड राजदनवार से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि धनबाद प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पीडीएस दुकानों में जो नमक की आपूर्ति हुई है उस नमक से खाना बनाने पर खाने का रंग काला व लोग बीमार पड़ रहे है जिसमे बच्चे भी शामिल है। इससे सरकार की उदासीनता साफ जाहिर हो रही है कि जन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पीडीएस दुकानों के नमक से बेहतर नमक साधारण दुकानों के नमक है। जिसमे अभी तक किसी प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं सुनी गयी है लेकिन सरकार के द्वारा जो नामक आबंटित किया जा रहा है उसमे खराबी पाई जा रही है।

झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के धनवार से केदार यादव ने बताया की मलेरिया बरसो से चली रही है।बिहार सरकार द्वारा मलेरिया के लिए योजना चलायी थी जिसका नाम नैशनल मलेरिया कार्यक्रम था।इस कार्यकर्म के तहत प्रतेक प्रखंड में दो-चार गांव में एक डॉक्टर होते थे और एक सुपरवाइज़र होते थे।गांव में जा कर लोगो के खून की जाँच होती थी और उनका इलाज किया जाता था। फिर ये कार्यकर्म जिला स्तर में चला गया।मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है।मलेरिया में बहुत ज्यादा ठण्ड के साथ बुखार होता है और उल्टी होती है।जिन्हे भी ऐसे लक्षण दिखाई दे वो तुरंत किसी नजदीकी स्वास्थ केंद्र में जा कर इलाज करायें। और अपने घर और घर के आस-पास पानी का जमाव न होने दे

Kedar Yadav from Kodarma district of Jharkhand. You must have seen with the growing age children loss their eyesight and one day s/he is totally blind. This happened with elderly also. They have different kind of vision problem, they can see close objects and have some issues in seeing something at a distance. For this they wear spaces. Through institutions, eye camps at block and district level should be organised. Govt is doing. They are giving privilege on the basis of disability but there are problems. If the issues are taken care at panchayat, block or village level, blind people are identified and given treatment, poor will be benefited

जिला गिरिडीह,पोस्ट-डोरंडा,प्रखण्ड धनवार से केदार यादव जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की धनवार प्रखण्ड में खास कर के उत्तरी डोरंडा पंचायत के अंतर्गत मनरेगा के तहत जितने भी काम हो रहे है,वो आज से तीन दिन के पहले, केस नंबर 398 जिसमे शिकायत करने के बाद भी जेसीबी से मनरेगा के तहत काम हो रहा है और मनरेगा के सभी मजदुर अपने-अपने लेबर कार्ड अपने पास रखे हुए है।यहाँ पर हर रोज जेसीबी से ही काम हो रहा है,यहाँ के जो रोजगार सेवक और बीडीओ है वो अपना मनमानी कर रहे है। बीडीओ और रोजगार सेवक का कहना है की जिसको जो करना है कर ले, ये लोग जेसीबी से ही काम करवाएंगे। जेसीबी से काम होने के कारण यहाँ के लोगो को काम नहीं मिल रहा है।

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से केदार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि धनवार प्रखंड के अन्तर्गत एक आंगनबाड़ी केंद्र है और जो वहाँ पर सेविका कार्यरत है उसे कम उम्र में ही नकली प्रमाणपत्र देकर बहाल किया गया है।साथ ही इस प्रखंड में इंद्रावास योजना के तहत जो आवास बनाये जा रहे है वो सरकार एवम कर्मचारियों की मिलीभगत से बनाया जा रहा है जो रोड के जमीन के एकदम समीप बनाया जा रहा है और इसमें सरकार एवम कर्मचारियों की संलिप्तता है जबकि नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्र कोई जमीन या जी.एम.लैंड पर बनाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नही कर एकदम रोड पर बनाया जाता है और यह सब वीडियो और मुखिया प्रतिनिधि की मिलीभगत से कराया जा रहा है.इसके लिए कई जगहों पर खबर भी की गई लेकिन किसी के कानों तक यह बात नहीं पहुँच पा रही है.इसलिए इनका जिला उपायुक्त महोदय से आग्रह है कि आंगनबाड़ी एवम सेविका की पूरी प्रतिक्रिया की अतिशीघ्र जाँच-पड़ताल होनी चाहिए।

Transcript Unavailable.