राम प्रसाद वर्मा गिरिडीह बिरनी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि सरकार कि और से जरुरतमंदो को कृषि लोन दिया जाता है पर बरमसिया पंचायत के ग्रामीणों को या किसानो को बैंक दवार लोन नहीं दिया जा रहा ही वैसे लोगों को लोन मिल रहा है जो धनी है तथा लोन कि आवश्यकता नहीं है अत: सरकार से अनुरोध करते है कि जो किसान गरीब है तथाजिन किसानो को लोन कि सख्त जरुरत है .
ग्राम खर्ठी प्रखंड बिरनी जिला गिरिडीह से झारखण्ड वाणी पर राम प्रसाद वर्मा जी ने अपने ग्राम की सड़क की दुर्दशा के सम्बन्ध में कहते हैं की सरकार बहुत सारी योजनाओं के द्वारा ग्रामो का विकाश कर रहे हैं परन्तु उनके द्वारा कहना हैं की उनके ग्राम में सड़क की स्थिति बहुत ही ख़राब हैं बरसात के दिनो में स्थिति और भी ख़राब होजाती हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अपील करते हैं की उनके क्षेत्र में सड़क की स्थिति में सुधार किया जाये।
दामोदर वर्मा गिरिडीह बिरनी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर शिक्षा के सम्बन्ध में बताया की यहाँ के के छात्रो को तकनिकी शिक्षा के लिए बहार जाना पड़ता हैं जिस कारन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता हैं और बहुत सारे छात्र को तो अपनी शिक्षा आर्थिक तंगी के आभाव में छोडनी पड़ती हैं
गिरिडीह:आनंद कुमार सिन्हा ने बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सुचना का अधिकार कानून 2005 के तहत सूचना का जो मांग की जाती है. वह भी लोगो को नही मिलता है .उन्होने बताया कि उत्करमित मध्यविद्यालय बलिया के बारे में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई लेकिन कोई जानकारी नही मिली और न ही इसकी कोई सूचना दी गई
गिरिडीह के बिरनी पर्खंड के बगानल के विवेक कुमार राय ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि उसके गाव कि सिथिति बदहाल है. उसके गाव में आरा मील संचालित है, जो अवेध लकरियो को काट रहे है, परश्सान को सिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह के बिरनी प्रखण्ड से मोहमद अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बिरनी प्रखंड में एक चापाकल है. जिसके कारण पानी की समस्या बहोत गंभीर रूप से है और इस समस्या पर किसी प्रकार की जांच नहीं हो रही है और यहां के मुखिया तथा जिला पदाधिकारी द्वारा भी किसी तरह की सहायता नहीं होती है. अत: इस पर ध्यान दी जाए
गिरिडीह बिरनी से मिथलेश कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया.
गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के दिनेश उरावं ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दी की मनरेगा जो की मजदूरो की योजना है , जिसमे मजदूरो को रोजगार दिया जाता है. उसमे बिचोलियो और ठेकेदारों का बोलबाला हो गया है जो भी सरकारी काम होता हैउसमे पोस्ट मास्टर से 5%,5%रोजगार से माँगा जाता है अत: इसकी जाँच प्रशासन से करने की मांग की है.
दिपक कुमार प्रखंड बिरनी जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मौसम में बदलाव के कारन लोगो को आज गर्मी से आज रहत मिल सकती है साथ ही तापमान कम होने के कारन बारिश की भी संभावना हैं.