सुखदेव वर्मा गिरिडीह बिरनी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने क्षेत्र के B.O से वो कहना चाहते हैं की उत्क्रमित मध्य विद्यालय कतरना में बहुत सारे घोटाले हो रहे हैं जिनकी जांच होनी चाहिए।
सुखदेव सिंह गिरिडीह,बिरनी, ग्राम खखरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि किसान धान कि खेती करने के लिये तैयार है पर वर्षा ही नहीं हो रही है वर्षा न होने के क्या कारन है लोग पेड़-पोधे कि लगातार कटाई कर रहे है और उनकी जगह पर कारखानों कि स्थापना हो रही है पहले 50-60 किलोमीटर क्षेत्र में वन था अब वे मात्र 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सिमट कर रह गए है अत: सरकार को वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए था सभी कल-कारखानों को बंद कर देना चाहिए जो प्रदुषण फैलाते है.
जिला गिरिडीह के बिरनी प्रखंड से पुरुषोतम कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चिकित्सा महाविधालय है. जंहा सबसे अधिक डॉक्टर तैयार किये जाते है.लगभग हर वर्ष 15000 नये डॉक्टर उपलब्धियां प्राप्त करते है. लेकिन अधिकांश डॉक्टर शहरी क्षेत्र में रहते है. जिससे ग्रामीण लोगो को डॉक्टर तक पहुचने में लम्बी दुरी तय करनी पड़ती है.और ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंख्या के मुकाबले डॉक्टर की संख्या काफी कम है.
शांति कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: बंसीरवि दास ने बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रधान मंत्री में जो वादा किया था मुफ्त दावा मुहैया करने की वह नही कराइ जा रही है जिससे आम गरीबो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिला गिरिडीह के बिरनी प्रखंड से सुभाष कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज कल इंटरनेट और मोबाइल फोन के आने के बाद हमें सूचनाओ का संचार आया तो कई चीज इसके साथ खो दिया गया. इनमे से एक आदत थी चिट्ठी लिखना क्योकि पहले चिट्ठी लिखने का महत्व था जिसमे लोग अपने मित्रो परिजनो को चिट्ठी लिखते थे और डाकिया का इंतिजार करते नजर आते थे. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता है. अब लोग sms या ईमेल या फोन पर बात करके जानकारी लेते है. ऐसी स्थिति में लोग अपने परंपराए को भूल जा रहे है इनमे से एक थी चिट्ठी लिखना। इस परंपराए को हम कायम रख सकते है और अपने मित्रो परिजनो को पत्र भेजे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह के बिरनी प्रखंड से नवीन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला प्रस्तुत किया।