जिला गिरिडीह बेंगाबाद से मोहमद कमरूदीन अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की दिनांक 3-6-2016 को लघु आंगनबाड़ी केंद्र कजरो में पोषण सखी के चुनाव को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।जिसमे ग्रामीण,सेविका एवम महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित हुई थी , जिस पर पर्यवेक्षिका द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ग्रामीणों को क्रमशः हस्ताक्षर करवाया गया। हस्ताक्षर होने के बाद नियमों को बताये बगैर ग्राम सभा में आवेदिकाओं से आवेदन पेश करने को कहा गया। जो कि ग्राम कजरो से जिन आवेदिकाओं ने अपना अपना आवेदन दिया और एक दूसरे गावँ से आ कर के आवेदन पेश कर दिया , नियम के विरुद्ध था। जब हम ग्रामीणों ने सर्वेक्षिका से सवाल किया कि -क्या दूसरे गावँ से आ कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है तो सर्वेक्षिका ने डंटी हुई आवाज़ में बोली -हाँ कर सकती है ,फिर हमलोगों ने इस मामले को उजागर करने के लिए और उचित विचार विचार करने के लिए प्रखंड विकास पदाधकारी एवम बाल विकास परियोजना एवम उपयुक्त जन संवाद देकर के विचार लगाई। इसके बावजूद मेगा जारी किया गया जिसमे दूसरे गावँ से आवेदन दिए आवेदिका को चयनित कर दिया गया

मोहम्मद कंजुदीन अंसारी जी बेंगाबाद गिरिडीह झारखण्ड से बताते है कि हर अच्छे कामों में बाधा बुराइयाँ हर कदम पर आता है ,तो क्या अच्छे कामों को छोड़ देना चाहिए ? नहीं ,उस बुराई से मुकाबला कर के पुरे जूनून के साथ मुकाबला कर के उन बुराइयों को हटा कर के और अच्छी कामों को करना चाहिए। उमा जो शिक्षा हासिल करने के लिए स्कूल जाती है लेकिन अगर कुछ बुराई के कारण ,छेड़खानी के कारण गलती वजह से अगर उनकी पढ़ाई छूट जाती है तो उनका अनमोल वक्त बर्बाद हो जायेगा इसलिए डट मुकाबला कर के उन बुरे लोगों पर कार्यवाई करते हुए ,या उन लोगों को डांट कर के उनको समझाया जाये और उमा को स्कूल जाने दिया जाये।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्राम-कजरू,पंचायत-खेतकुड़ीया,पोस्ट-थाना-बेंगाबाद,जिला गिरिडीह झारखण्ड से मोहम्मद क़मरुद्दीन अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यह माला फिटकुरिया पंचायत की है, यहाँ की एक महिला लघु आंगनवाड़ी केंद्र की सहिया के पद पर कार्यरत है और सहिया के पद से इस्तीफा दिए बगैर इन्होंने पंचायत समिति की चुनाव लड़ी और विजय हासिल की,इन्होंने दोनों पद पर अभी भी कार्यरत है ,क्या यह उचित है ? इन्होंने लोगो को झांसा दी थी कि सहिया के पद से इस्तीफा दे चुकी है परंतु ऐसा कुछ नही हुआ है, इन्होंने सहिया के साथ-साथ पंचायत समिति के पद पर कार्य कर रही है। यदि यह उचित है तो इस पर कार्यवाई न करे और अगर यह उचित नही है तो इनका आग्रह है कि इस पर जरूर से जरूर कार्यवाई करने की कृप्या की जाये।

मोहम्मद कमरूदीन अंसारी,ग्राम कजरू,पोस्ट बेंगाबाद,जिला गिरिडिह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि इनके यहाँ लगुवा आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है लेकिन इसमें सेविका द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है,पोषाहार वितरण रजिस्टर भी फर्जी तरीके से मेंटेनेंस करके विभाग को दिया जाता है और जब विभाग को कार्यवाही करने के लिए सुचना दी जा रही है तो उनके द्वारा भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है.इनका कहना है कि जिस महीने पोषाहार नहीं उठाया है उनका भी नाम उस माह में दर्ज करके और सेविका द्वारा हस्ताक्षर किया गया है।जब सुचना बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद को दिया गया लेकिन सी.डी.पी.ओ.ने इंकार कर दिया की ऐसा नहीं हुआ है,आपका कहना गलत है क्योकि सी.डी.पी.ओ.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद द्वारा काफी अनियमितता बरत कर भी लीडर बनकर विभाग को चलाती है.सी.डी.पी.ओ.के पास कई बार आवेदन देकर जानकारी भी दिया गया लेकिन उसके प्रति कोई पहल नहीं किया गया है.सी.डी.पी.ओ.द्वारा काफी मनमानी ढंग से मुद्र्रा मोचन कर रही है यहाँ तक की पोषण शखी से चुनाव में भी ग्राम फिटकोरिया से एक आवेदिका को चयनित कर लिया गया जिसमे मेरिट लिस्ट में महिला प्रवेक्षिका का हस्ताक्षर और सी.डी.पी.ओ.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद का भी हस्ताक्षर है.यह मेरिट लिस्ट सी.ई.ओ.और विडियो के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

ग्राम-कजरू,पंचायत-खेतकुड़ीया,पोस्ट-थाना-बेंगाबाद,जिला गिरिडीह झारखण्ड से मोहम्मद क़मरुद्दीन अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके यहाँ उत्क्रमित,प्राथमिक विद्यालय में यहाँ दो शिक्षक पदस्थापित थे। एक है मोहम्मद सकसुद्दीन अंसारी जी और दूसरा है मोहम्मद हसनेन आलम जी। मोहम्मद सकसुद्दीन अंसारी जी नियमित रूप से कार्य कर रहे है और साथ ही अपने गांव में समाज सेवा भी करते आ रहे है और हसनेन आलम जी बिना किसी सुचना दिए ढाई साल से गायब है, बी.ओ को मौखिक सुचना दिया गया तो बी.ओ ने कहा कि उनका नाम के साथ-साथ सैलरी भी बंद कर दी गयी है लेकिन वही बी.ओ ने ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष पर दबाब बना रहे है,कह रहे थे कि विभाग से बच्चो के ड्रेस के पैसा आ चुके है, तो आप क्यों नही उठा रहे है,हसनेन आलम जी के कहने पर आप जा कर पैसा उठा लें,तो इस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया कि जो शिक्षक बिना सुचना दिए ढाई साल से विद्यालय में अनुपस्थित है,नियमित रूप से पढ़ा भी नही रहे है,तो उनके संयुक्त सस्ताक्षर से मैं क्यों बच्चो के ड्रेस के पैसे उठाऊ। इस तरह बी.ओ अध्यक्ष पर दबाब बना रहे है। इसलिए इनका कहना है कि इस विषय पर उचित कार्यवाई किया जाये

जिला गिरिडीह,से आशा गुपता जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की बी.ए. पार्ट 1 में जो कपाटमेन्टल की परीक्षा हो रही है बी.ए. पार्ट 2 में भी होनी चाहिए क्यूंकि गर कोई फेल कर जाता है तो उसका साल भर बर्बाद हो जाता है इसलिए बी.ए. पार्ट 2 में भी कपाटमेन्टल की परीक्षा होनी चाहिए

Transcript Unavailable.