जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो में दवा के नाम पर जहर दिया जाता है. जितने भी स्कुल के छात्र-छात्राऐ है को आयरन की दवा दिया उन सब को उल्टी दस्त होने लगा तथा उन सब को अस्पतालो में भर्ती करवाया गया.और गुणवक्ता के नाम पर कोई अच्छी दवा नहीं मिलता है.अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है की अब तक प्रधान मंत्री जी अपने वादे को पूरा क्यू नहीं कर रहे है.

गिरिडीह, बेंगाबाद से सुभाष कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि इन दिनो वन महोत्सव की बहुत धूम है। स्कूल से ले कर बारे बारे संस्थानो द्वारा वृक्षा रोपण का कार्य किया जा रहा है और साथ ही साथ पर्यावरण बचने का संकल्प किया जा रहा है। लेकिन पौधे लगा देने से ही संकल्प पूरा नही होता है। उसके लिए उस पौधो को जीवित रखना भी भुत जरुरी है। उसमे पानी डालना,उसका समय समय पे देख भाल करना। इन सभी चीजो को करने के बाद ही वो पौधा जो सभी लगा रहे है बड़ा होगा। फिर जा के पूरा होगा पर्यावरण को बचने का संकल्प।

स्वेता कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

स्वेता कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

स्वेता कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

स्वेता कुमारी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

गिरिडीह:लक्ष्मन राम ने बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सरकारी अस्पतालो में गर्भवती महिलाओं को कोई भी सुविधाए नही मिलती है उनसे कहा जाता है कि बाहर से खरीदिए यहाँ नही नही मिलेगा। गौरतलब हो की सरकारी अस्पतालो में सबकुछ निःशुल्क दिया जाता है.

Download | | Get Embed Code

Mukesh Verma from Bengabad, Girdih shares the importance of free medicines for children of poor families, through Jharkhand Mobile Vaani. Poor families struggle to get even two times meal a day, let alone medicines. They lack money to buy basic essentials and food. When their child falls ill, the parents do not have enough money to afford medicines or treatment. Due to this many small kids of poor families do not get access to basic medicines and even lose their lives. Mukesh appeals to Government through Jharkhand Mobile Vaani that free medicines are made available at least in Government hospitals so that lives of millions of children are saved

मुकेश कुमार वर्मा गिरिडीह,बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि गरीबो के लिये दवा क्या अहमियत रखती है यह मनमोहन सरकार को नहीं पता है तभी तो वे अपने किये वादे से मुकर रहे है गरीब जनता के पास ठीक से खाने के लिये पैसा नहीं तो वे मंहगी दवा कहा से खरीदेंगे. झारखण्ड कि जनता गरीब है और हमारे देश के जयादातर लोग गरीबी रेखा से निचे है अत: इस बात पर गौर करते हुए सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए और अपने वादे को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए.

Transcript Unavailable.