जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की भारत संचार द्वारा करीब 5वर्ष पहले से सड़क पर गढ़े कर के छोड़ दिया गया है.जिससे आम ग्रामीणो को आने जाने में काफी परेशानी होती है.अत:भारत सरकार से कहना चाहते है की उन गढ़े को जल्द से जल्द भर दिया जाए.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लाल कार्ड धारियो को रासन दिया जाता था.लेकिन अब उसे बंद क्यो कर दिया गया है.तथा यह भी बताते है की उसे हटा कर अन्पुरना कार्ड को रखा गया है अत:झारखण्ड सरकार से आग्रह है की वे गरीब ग्रामीणो को भी लाल कार्ड से अनाज मुहैया करे.

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कस्तूरवा विधालय के अधिकारी पदाधिकारी के मिली भगत के करना छात्रो को किताब,पोषक नहीं मिल रहा है।अत:जिला शिक्षक से यह जानना चाहते है. की ऐसा क्यों किया जा रहा है।

गिरिडीह बेंगाबाद से दिनेश मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की कुछ माह के बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है अत: वे सभी लोगो से अनुरोध करते है की जनता सही प्रतिनिधि का चुनाव करे वैसे लोगो को वोट न दे जो विकास का कार्य न करते हो.

गिरिडीह: राजन कुमार पांडे ने बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि राज्य के कई जिलों में निश्चित से कम बारिश होने के कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और जिसके कारण किसान काफी चिंतित हैं लेकिन दुःख की बात तो यह है कि सरकार या कोई भी विधायक किसानों के इन समस्याओं का समाधान के लिए कोई भी कदम नही उठा रहे है। सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार को सिचाई का साधन मुहैया करनी होगी।तभी किसानों की चिंता दूर होगा।

जिला धनबाद के बेंगाबाद प्रखंड से रंजीत कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में वर्षा नहीं होने के कारन सुखाड़ ग्रस्त हो गया है.अत:सरकार से अपील करते है की झारखण्ड को सुखाड़ ग्रस्त घोषित किया जाए.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की गिरिडीह सदर अस्पताल में घूस की धूम मची है जन्म प्रमाण पत्र में कोई शुल्क नहीं लिया जाना है पर सदर अस्पताल में प्रतेक व्यक्ति से 150 रुपये लिए जा रहे है और जिन लोगो को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेना है उन्हें इस प्रमाण पात्र की जरुरत है अत: प्रशासन से अनुरोध है की इस तरह की अवैध कार्यो पर रोक लगायी जाये।