श्री विकास कुमार गोस्वामी, कसमार, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बहादुरपुर स्तिथ स्वास्थ केंद्र परिसर में बाराडीह एवं बारू पंचायत कि कई महिला समितियों सदस्यों कि बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महिलाये स्वरोजगार अपनाकर स्वालंबी बने और जागरूक हो पर चर्चा कि गयी, बैठक कि अध्यक्षता बाराडीह पंचायत समिति कि उषा देवी ने कि बैठक में उपस्तिथ आजसू जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार महतो ने कहा कि महिलाये आज जागरूक हो रही है स्वरोजगार अपनाने के लिये सरकार द्वारा महिलाओ के लिये चलाये जाये रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने कि जरुरत है और स्वरोजगार अपनाकर वे स्वालंबी हो सकती है
श्री विकास कुमार गोस्वामी, कसमार, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बहादुरपुर स्तिथ स्वास्थ केंद्र परिसर में बाराडीह एवं बारू पंचायत कि कई महिला समितियों सदस्यों कि बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महिलाये स्वरोजगार अपनाकर स्वालंबी बने और जागरूक हो पर चर्चा कि गयी, बैठक कि अध्यक्षता बाराडीह पंचायत समिति कि उषा देवी ने कि बैठक में उपस्तिथ आजसू जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार महतो ने कहा कि महिलाये आज जागरूक हो रही है स्वरोजगार अपनाने के लिये सरकार द्वारा महिलाओ के लिये चलाये जाये रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने कि जरुरत है और स्वरोजगार अपनाकर वे स्वालंबी हो सकती है
बोकारो:विकाश कुमार ने कसमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बायोडीह स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शराब बंदी को लेकर 7 जुलाई को एक बैत्य्हक का आयोजना किया जायेगा जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होँगी। साथ ही उन्होने बताया कि बैठक में जनता दरबार भी लगाया जायेगा जिसमे लोगो की समस्या को सुनी जाएगी।
विकाश कुमार गोस्वामी बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मन्रेगा के तहत बनने वाली सड़क पर बिचौलिए हावी हैं और जिसमे अफसरोकी मिली-भगत के कारन क्षेत्र का विकाश नहीं हो रहा हैं.
बोकारो के कसमार प्रखंड से निर्मल ठाकुर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की कसमार प्रखंड के गांव में सरकारी चापाकल खराब हो जाने के कारण पानी की समस्या होती है. और कुआ के पानी में भी बरसात में कीड़े हो जाते है और कुआ में बिलिचिंग पाउडर नहीं डाला गया है जिसके कारण पानी पूरा खराब हो चूका है अत:इस समस्या पर ध्यान दी जाए.
Transcript Unavailable.
राजेश चौधरी बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की कसमार प्रखंड के अंतर्गत मनरेगा योजना में व्याप्त रूप से अनियमितता बरती जा रही हैं. मजदूरो से मजदरी करा कर उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही हैं अधिकारीयों के द्वारा उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता हैं की उनके खाते में पैसे डाल दिए जायेगे. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से उपायुक्त महोदय से आग्रह करते हैं इन सभी गड़बड़ियों को जल्द से जल्द रोका जाये.
दशरथ प्रसाद दसौंधी बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की रांची से आ रही बोलेरो एवं धनबाद से आ रही मारुती के बिच टक्कर हो जाने से ४ लोग घायल हो गए और उन्हें ईलाज के लिए पेटरवार अस्पताल भेज दिया गया. घायलों की सहायता के लिए ग्रामीणों के साथ पुलिश कर्मी भी मौजूद थे.
बोकारो कसमार से दशरथ प्रसाद दसौंधी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके ग्राम में पानी की विकत समस्या हैं. लोग किसी भी तरह तो पिने के पानी की वयवस्था तो कर लेते हैं परन्तु उन्हें अन्य कार्यो के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पाता हैं साथ ही उन्होंने बताया की पानी की उपलब्धता का हर श्रोत सुख जाने के कारन यह स्थिति उत्पन्न हुए हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं की पानी की वैकल्पिक वयवस्था की जाये.
बोकारो: कसमार बोकारो से सुहानी परवीन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक गीत प्रस्तुत किया है