मोहम्मद इरफान अंसारी बोकारो अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की इनके पंचायत में बिजली की काफी समस्या है जिससे बच्चो को पढाई बाधित हो रही है अन्य तरह की भी समस्याए उत्पन्न हो रही है अत: बिजली विभाग से अनुरोध करते है की समय से बिजली दिया जाये।
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के कसमार प्रखंड से मोहन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उत्कार्मित विध्यालय में कुल २०५ छात्र है और उस स्कुल में छात्रो से पूछने पर बताया की मंगलवार को फल.शुक्रवार को अंडा तथा दाल,चावल दिया जाता है.लेकिन पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता है.अत:इस समस्या को दूर किया जाए.
Transcript Unavailable.
कलपु सोरेन बोकारो,कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की इनके गांव में एक ही चापाकल है जिससे पेयजल कि काफी समस्या है.
जितेद्र कुमार महतो बोकारो,कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की हमारे इलाके में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया गया,स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चो में काफी हर्सौल्लाश है,
जिला बोकारो के कसमार प्रखंड से जीतेन्द्र कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पूरनाडीह एवं काशीडीह के पास एक पुल है.जो आधा बनाया गया है.अत:झारखण्ड सरकार से अनुरोध है की जल्द-जल्द इस पुल को पुन:निर्मित किया जाए.क्योकि वर्षा के दिनो में लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
मुस्काफ परवीन द्वारा बोकारो, कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रस्तुत किया गया.
Habir Naaj from Kasmar, Bokaro shares through Jharkhand Mobile Vaani that the Prime Minister promised to distribute free medicines in healthcare centers across India but soon retreated from his words saying that the Plannin Commission does not have enough funds. The PM should have consulted Planning Commission before declaring the scheme. In India majority of people reside in rural areas living a hand to mouth existence and cannot manage to spend money on expensive medical treatments in private hospitals. Considering the welfare of people in society Government should distribute free medicines for the poor.
बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर राकेश जी बताते हैं की ग्राम पहाड़ी में एक पानी टंकी बना हुआ हैं जिससे समय पर पानी नहीं मिलती हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अधिकारीयो से अपील करते हैं की इस सम्बन्ध में करवाई की जाये।