राजुकुमार नटित मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जिला धनबाद,प्रखंड धनबाद,पंचायत दुराइडीह, करितांड बस्ती अंतर्गत करोड़ो रुपये के लागत से कतरी नदी पर पुल का निर्माण कराया गया पर अभी तक कतरी नदी के दोनों ओर रोड से नहीं जोड़ा गया है। बहुत दुःख से साथ उन्होंने यह कहा कि डीसी,एसपी,राज्यपाल,मुख्यमंत्री,ग्रामीण सचिव, तमाम अधिकारी को उन्होंने पत्र लिखा और सरकारी जमीन को मुक्त कराया पर आज तक रोड नहीं बना और धनबाद के डीसी द्वारा जहाँ-तहाँ पुल बनाकर पैसे को बर्बाद किया जा रहा है।