कैलाश गिरी,बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बोकारो जिला में गौ विकास पालन विभाग द्वारा 2015-2016 में चंद्रपुरा प्रखंड के अन्तर्गत पंचायतो के किसानों को गौ पालन के लिए सरकार द्वारा गाय नहीं दी गई जबकि सरकार द्वारा गौ पालन के लिए 50 % सब्सिडी की दर से दिया जाना है,इसमें विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही देखने को मिल रही है। चंद्रपुरा प्रखंड के अन्तर्गत कई पंचायत में एक भी गाय किसानों को पालन के लिए नहीं दी गई,विभाग के आलाधिकारी द्वारा पपलो पंचायत में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे गौ पालन के लिए ग्यारह गाय देनी की बात कही गई लेकिन विभाग द्वारा किसानों को बेवकूफ बनाया गया,उन्हें गाय नही दिया गया,जिससे पता चलता है कि विभाग लूटने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन की,इसमें विभाग की काफी उदासीनता और लापरवाही नजर आ रही है जबकि सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि बी.पी.एल.परिवार के किसानों को 50 % सब्सिडी की दर से रोजगार हेतु गौ पालन के लिए गाय दिए जायेंगे।