जिला बोकारो,प्रखण्ड चन्द्रपुर से कैलाश गिरी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकारी विद्यालयों में दिनों-दिन शिक्षा की स्थिति खराब होती जा रही है । सरकारी अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों नहीं पढ़ते है इसलिए इनका कहना है कि जबतक जन-प्रतिनिधि हो या उसके अधिकारी,पंचायत के मुखिया हो या विधायक अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला नहीं करेंगे तबतक पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा । यहाँ नियम बनाया गया है की स्कूलों का शिलान्याश,भवन निर्माण और उद्घाटन मुखिया और विधायक का कर्तव्य में आता है । इनका कहना है की जब प्रतिनिधि अपने बच्चो को सरकारी विद्यालयों में नहीं पढ़ाते है तो वैसे स्थिति में सरकार को सख्त कानून बनाकर के निर्देश देना चाहिए, कि वैसे जन-प्रतिनिधियों के द्वारा किये गए उद्घाटन, शिलान्याश या किताब का वितरण किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य मान्य नहीं होगा।।