मोहम्मद कमरूदीन अंसारी,ग्राम कजरू,पोस्ट बेंगाबाद,जिला गिरिडिह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि इनके यहाँ लगुवा आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है लेकिन इसमें सेविका द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है,पोषाहार वितरण रजिस्टर भी फर्जी तरीके से मेंटेनेंस करके विभाग को दिया जाता है और जब विभाग को कार्यवाही करने के लिए सुचना दी जा रही है तो उनके द्वारा भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है.इनका कहना है कि जिस महीने पोषाहार नहीं उठाया है उनका भी नाम उस माह में दर्ज करके और सेविका द्वारा हस्ताक्षर किया गया है।जब सुचना बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद को दिया गया लेकिन सी.डी.पी.ओ.ने इंकार कर दिया की ऐसा नहीं हुआ है,आपका कहना गलत है क्योकि सी.डी.पी.ओ.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद द्वारा काफी अनियमितता बरत कर भी लीडर बनकर विभाग को चलाती है.सी.डी.पी.ओ.के पास कई बार आवेदन देकर जानकारी भी दिया गया लेकिन उसके प्रति कोई पहल नहीं किया गया है.सी.डी.पी.ओ.द्वारा काफी मनमानी ढंग से मुद्र्रा मोचन कर रही है यहाँ तक की पोषण शखी से चुनाव में भी ग्राम फिटकोरिया से एक आवेदिका को चयनित कर लिया गया जिसमे मेरिट लिस्ट में महिला प्रवेक्षिका का हस्ताक्षर और सी.डी.पी.ओ.बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद का भी हस्ताक्षर है.यह मेरिट लिस्ट सी.ई.ओ.और विडियो के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है।