ग्राम-कजरू,पंचायत-खेतकुड़ीया,पोस्ट-थाना-बेंगाबाद,जिला गिरिडीह झारखण्ड से मोहम्मद क़मरुद्दीन अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके यहाँ उत्क्रमित,प्राथमिक विद्यालय में यहाँ दो शिक्षक पदस्थापित थे। एक है मोहम्मद सकसुद्दीन अंसारी जी और दूसरा है मोहम्मद हसनेन आलम जी। मोहम्मद सकसुद्दीन अंसारी जी नियमित रूप से कार्य कर रहे है और साथ ही अपने गांव में समाज सेवा भी करते आ रहे है और हसनेन आलम जी बिना किसी सुचना दिए ढाई साल से गायब है, बी.ओ को मौखिक सुचना दिया गया तो बी.ओ ने कहा कि उनका नाम के साथ-साथ सैलरी भी बंद कर दी गयी है लेकिन वही बी.ओ ने ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष पर दबाब बना रहे है,कह रहे थे कि विभाग से बच्चो के ड्रेस के पैसा आ चुके है, तो आप क्यों नही उठा रहे है,हसनेन आलम जी के कहने पर आप जा कर पैसा उठा लें,तो इस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया कि जो शिक्षक बिना सुचना दिए ढाई साल से विद्यालय में अनुपस्थित है,नियमित रूप से पढ़ा भी नही रहे है,तो उनके संयुक्त सस्ताक्षर से मैं क्यों बच्चो के ड्रेस के पैसे उठाऊ। इस तरह बी.ओ अध्यक्ष पर दबाब बना रहे है। इसलिए इनका कहना है कि इस विषय पर उचित कार्यवाई किया जाये