पूर्वीसिंघभुम,पोटका प्रखण्ड से चक्रधर भकत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बहुत से स्कूलों में छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड नहीं बने है जिसके कारण स्कूल के हेडमास्टर द्वारा कहा गया है कि जितना जल्दी हो सके अपना आधार कार्ड स्कूल में जमा कराये, परंतु पंचायत क्षेत्रो में आधार कार्ड नहीं बन रहे है। हालांकि गोविंदपुर में आधार कार्ड बनाये जा रहे है, जो की हांथीबिंधा,आसनबनी और अलग-अलग पंचायत के लिए दूर है फिर भी आधार कार्ड तो बनाना जरूरी है, इसके लिए लोग समय निकाल कर अपने-अपने बच्चो को ले जा कर आधार कार्ड बना रहे है लेकिन वहां पैसो की खेल चल रही है फिर भी लोग मजबूर है, वही भुरखाडीह में आधार कार्ड बनाया जा रहा है जो आसनबनी पंचायत के अंतर्गत आते है, यहाँ पर एक -एक आधार कार्ड बनाने के लिए 150 रूपए लिए जा रहे है। वही स्कूली बच्चे आधार कार्ड बनाने के लिए कतारबद्ध खड़े हैं, लेकिन यहाँ पर आधार कार्ड बनने की स्थिति में नहीं दिख रहा है, बल्कि यहाँ पर लोगों को एक तारीख दिया जा रहा है जिसमे लोग दिए गए तारीख में जाते है,तो आधार कार्ड मिलता है और अगर वे दिए गए तारीख में नहीं जाते तो उनको आधार कर कार्ड नही मिलता है बल्कि उन्हें दूसरा तारीख दिया जाता है। इसलिए वे सरकार की ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहते है कि फिर से आधार कार्ड पंचायत स्तर पर बनाया जाये और वो भी निःशुल्क बनाया जाये क्योंकि सरकार इसे निःशुल्क बना रहे है। ये पैसो का खेल जनप्रतिनिधि के आँखमूंद लेने के कारण ही हो रही है इसमें उनकी भी भागीदारी है।