गांव कोगदा,प्रखण्ड पोटका से सुबोध कुमार भकत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसानों का मन कृषि कार्य से उब चूका है और वे अपनी रोजी-रोटी के लिए शहरो की ओर पलायन कर रहे है।हांथीबिंधा पंचायत में लगभग 500 परिवार है, जिनमे से कुछ आदिवासी,कुछ मुंडा और कुछ कुम्हार समुदाय के लोग है। लगभग 500 परिवार में से 475-480 परिवार का जीवन यापन कृषि पर ही निर्भर करता है लेकिन यहाँ बिगत दो वर्ष से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों का मन कृषि कार्य से उभ चूका है और वे शहरो की ओर पलायन कर रहे है साथ ही मौसम अनुसन्धान विभाग की ओर से सूचना मिली थी कि बिगत दो वर्ष की तुलना में इस बार अच्छी बारिश होगी इस उम्मीद से किसानो ने अपनी जमापूंजी खेतो में लगा दी , लेकिन वो भी व्यर्थ प्रतीत हो रहा है। इसलिए इन्होंने सरकार की ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए कहा है कि जहाँ पर भी इस तरह की आबादी कृषि पर निर्भर करे उस क्षेत्र को अभी भी सिंचाई व्यवस्था से दूर रखा गया है हालाँकि एक कैनाल का निर्माण कार्य 1985 में शुरआत हुई थी लेकिन अभी 2016 का आठवा महीना होने जा रहा है फिर भी अभी तक कैनल निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है। अतः वे कहते हैं कि सरकार गांव कोगदा की ओर अपनी नजर घुमाये और इन किसान भाई-बहनों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराये क्योंकि जिस तरीके से फौजी हमारे देश की रक्षा करते है ठीक उसी तरह किसान भी इस देश की भागीदारी में अपना हिस्सा देते है।किसानों द्वारा ही उगाये गये फसल जैसे - धान,दलहन आदि जो की देश की सेवा एवं जनता के लिए काम आते है।