जिला बोकारो,प्रखंड चंद्रपुर से नरेश महतो द्वारा बोकारो मोबाइल मीडिया के खबर का असर की जानकारी देते हुए बता रहे है की मंथन युवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला में बोकारो मोबाइल मीडिया रिपोर्टर एवं कॉडिनेटर पहुंचे मैकलुस्कीगंज।मैकलुस्कीगंज की अदभुत छँटा थी ,यहाँ शांत वातावरण के साथ साथ मनोरम दृश्य देखा गया। जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज की आबादी दस हजार बतायी जाती है।जबकि यहां एक हजार स्कुल ,हॉस्टल है और सारे हॉस्टल्स के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण ग्रहण कर रहे है। इसके बाद यह देखा गया की मैकलुस्कीगंज की रेलवे स्टेशन परिसर गन्दगी से भरा पड़ा है। चारो ओर मानो सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं है इसी दौरान बोकारो मोबाइल मीडिया रिपोर्टर द्वारा स्वच्छता और अस्वच्छता को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर रेलवे का ध्यान आकर्षित किया गया, स्टेशन परिसर ऐसा की महीनों से यहाँ झाड़ू ना लगा हो 29 जुलाई को यह रिपोर्ट प्रसारित किया गया और इसका असर 31 जुलाई 2016 को स्टेशन परिसर साफ सुथरा नजर आने लगा।