जिला तोपचांची से,तबाजुल आजाद जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की तोपचांची मोड़ पर स्थायी रूप से ऑटो स्टैंड नहीं रहने के कारण ऑटो वाले रोड के किनारे ऑटो लगा देते है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है एक-दो बार छोटी-मोटी दुर्घटना हो चुकी है,स्थानीय प्रशासन से इनका कहना है की रोड के किनारे ऑटो ना लगाने दे कही सुनिश्चित जगह पर ऑटो पड़ाव बनाया जाये ताकि लोगो को दुर्घटना से बचाया जा सके और ऑटो साइड में लगाने से ऑटो वाले भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे, दोस्तो अगर आप भी अपनी क्षेत्र की कोई समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।