नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि शराब बंदी से होगी समाज का विकास।झारखण्ड में शराब का सेवन करना गैरकानूनी नहीं है लेकिन नशे में वाहन चलाना खतरनाक ही नहीं अपराध भी है। झारखण्ड,बिहार तो नहीं की शराब बंदी का तत्काल ऐलान कर दिया जाये।शराब केवल स्वास्थ्य के लिए ही हानिकारक नहीं बल्कि वह पैसा तो बर्बाद तो करता ही है साथ ही परिवार और समाज को भी परेशानी में डालता है.सड़क दुर्घटना भी एक बड़ा कारण है नशे का सेवन करना और वाहन भी चलाना।शासन-प्रशासन को इस विषय पर गम्भीरता से सोचना होगा।