धनबाद,तोपचांची प्रखंड से हेमंत कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की अभी बरसात के मौसम में सरकारी हॉस्पिटल में इनके पंचायत में जो सदर अस्पताल है उसमे किसी प्रकार का दवा उपलब्ध नहीं है |इनका कहना है की क्या सरकार अस्पताल में किसी प्रकार का दवा नहीं भेजी जाती है ? अगर भेजी भी जाती है तो इनके ग्रामीण क्षेत्रो में इसका उपयोग क्यों नहीं होता है ?क्या सरकारी व्यक्ति को दवा का उपयोग करना चाहिए या जनता को ?तो फिर यह जनता तक क्यों नहीं पहुँचती ?ये अपने बच्चे को तीन दिन पहले इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए लेकिन इन्हे हॉस्पिटल के माध्यम से दवा नहीं मिला और इन्हे लिखित रूप से बताया गया की दवा दुकान से दवा ले लें | सहिया दीदी कहती है की सरकारी हॉस्पिटल में दवा उपलब्ध होती है | अगर दवा उपलब्ध होती है फिर लोगो को दवा क्यों नहीं मिल पाती ? इसलिए ये सरकार से गुजारिश करते है की जल्द-से-जल्द इनके पंचायत के अंतर्गत हॉस्पिटल में दवा उपलब्ध कराया जाये |