नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि शिक्षा विभाग के द्वारा पुस्तकालय का होना जरुरी।साहित्य समाज का दर्पण होता है और पुस्तकें उसकी माध्यम होती है जो देश में घटने वाली घटनाओं और विविध परिचालनो को रूबरू कराती है.किसी भी समाज का विकास पुस्तको का खास महत्व होता है,इसके लिए पुस्तकालय का होना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है.इसके लिए पुरे राज्य में जिला स्तर पर हर दो किलोमीटर पर पुस्तकालय की व्यवस्था की जानी चाहिए।इससे यह फायदा होगा की हर व्यक्ति विशेषकर छात्र-छात्राएं इसमें प्रभावित होगी।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।