प्रखंड पोटका,जिला पूर्वी सिंहभूम के कोग्दा गाँव से कपिल देव भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि विगत 5 दिन पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो नई सूची जारी की गई है उसमे कुछ अनियमितता पाई गई है . दरअसल हुआ यूँ हैं कि कई लोगों का नाम इंटरनेट पर है लेकिन उसका सूची राशन डीलर के पास नहीं भेजा गया है .इस सम्बन्ध में पंचायत प्रतिनिधि से बात कि गई तो पता चला कि जिन लोगों का नाम इंटरनेट पर है उनका अभी कार्ड बनना संभव नहीं है . अब प्रश्न यह उठता है कि जब लोगों को कार्ड देना ही नहीं है ,तो इंटरनेट पर उनका नाम क्यों डाला गया . इसके विरोध में लोगों ने मुसाबनी और पोटका प्रखंड का घेराव किया लेकिन उस दौरान प्रखंड कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे . अत: सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और उक्त समस्या का समाधान हेतु उचित कदम उठानी चाहिए . दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर .