वीरेंद्र नाथ पात्र,पूर्वी सिंहभूम से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि मानसून के राह ताकते-ताकते किसान हतास। पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंड के किसानो ने खबरो के मुताबित किसान मानसून अाने के इंतिजार मे अपने-अपने धान की चारा को तैयार कर रखे है क्योकी मौसम विभाग की और से यह खबर सुनाया जा रहा था इसी के मध्यनजर किसान अपने -अपने मऩ मे अाशा कर रखे थे की इस साल खेती अच्छी होगी क्योकी खेती अच्छी होने से बैंक द्वारा लिया गया किसान ऋण से मुक्ति मिलेगी। इसका कहने का तात्पर्य है की कृषि अच्छी होने पर कृषि ऋण को चुकता कर दिया परंतु किसानो की उम्मीद इस बार भी पूरी न हो सकी क्योकी मानसून अाने की खबर दिन बढ़ता ही जा रहा है.दोस्तो अगर अाप भी अपने क्षेत्र की या समुदाय की खबरो से सबको रु-बरू कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे 08800097458 पर.