प्रखंड चंद्रपुरा,जिला बोकारो से नरेश महतो जी कहते हैं कि हमारे संविधान में देश के नागरिकों के लिए कई मौलिक अधिकार दिए गएँ। इन्ही अधिकारों में से एक प्रमुख अधिकार है शिक्षा का मौलिक अधिकार। इस अधिकार का सामान्य अर्थ है कि देश के सभी नागरिकों को अनिवार्य और सामान्य रूप से शिक्षा मिले लेकिन विडम्बना यह है कि आज शिक्षा के नाम पर देश में बाज़ारीकरण चल रहा है।