प्रखंड पोटका जिला पूर्वी सिंहभूम,झारखण्ड से जगरनाथ गोप जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बांगो गावं में चार सौ परिवार रहते है और यहाँ चार चापाकल है लेकिन गर्मी के कारण कुछ दिन पहले दो चापाकल खराब हो चुकी थी जिसके चलते चार सौ परिवारों को पीने का पानी की समस्या होने लगी सरकार भी इस विषय में ध्यान नहीं दे रही थी इन्होने जब जन जाग्रति मोबाइल वाणी पे इस मुद्दे को उठाया ताकि जन-जन को इस समस्या की जानकारी हो सके मोबाइल वाणी पे प्रकाशित होने के बाद इनके गावं में इस समस्या को लेकर विचार हुआ मुखिया ने इस सिद्धान्त को लिया ताकि जल्द से जल्द निराकरण किया जाये, मोबाइल वाणी में प्रसारण होने के बाद आज इनके गावं में पानी की समस्या का समाधान हो गया है |