जमशेदपुर से श्यामपद दास जी ने बिनोद भगत से महिला सम्पति अधिकार पर बात कि जिसपर उन्होने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिला या पुरुष जो काम करते है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो कम नहीं है लेकिन महिलाओ को कुदृष्टि से देखा जाता है और उन्हें कम मजदूरी दिया जाता है।जो क़ानूनी रूप से गलत है।महिलाए पुरुषो से अधिक कार्य करती है।अत:उन्हें समान अधिकार दिया जाए।