शैलेन्द्र सिन्हा साथ में सुनील सोरेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पंचायत बुट्टोगाड़िया में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है जैसे कि इंदिरा आवास का कार्य रुका हुआ है और मानदेय भी आधा-अधूरा बना है स्वास्थ केंद्र बनकर तैयार है जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री ने आनलाइन किया पर यह भी अधूरा है पंचायत भवन भी अधूरा बना है पुरे पैसे कि निकासी कर ली गयी है.पंचायत भवन में जैसे कि शौचालय का निर्माण महिलाओ कि दृष्टि से अनिवार्य है उसका निर्माण नहीं किया जा रहा है साथ ही मनरेगा के अंतर्गत कूप का निर्माण कार्य भी आधा हुआ है अत:सरकार इन सब बातो पर गौर करे और कार्यो को पूरा करने में अपने कदम तेजी से बढ़ाये।