जिला पूर्वी सिंघ्भुम, प्रखंड पोटका ग्राम पोगदा से सुबोध कुमार भगत मोबाइल वाणी के कही अनकही कार्यक्रम के तहत सफल कहानी बताते हुए कहते है की मै पिछले एक वर्ष से कही अनकही मोबाइल वाणी सुन रहा हु जिसका उद्देश्य हम तक जानकारी पहुचाना है। कही अनकही कार्यक्रम को सुनने के बाद मेरे अन्दर काफी परिवर्तन आया। जैसे की एक छोटी सी बालिका ,स्कुल में पढ़ती हुई ,जिसके ऊपर यौन हिंसा होता है, साथ ही नालसा जजमेंट के बारे में जो इसमें बताया गया, साथ ही प्यार की नए पहलु को तमन्ना और आकाश के प्यार के माध्यम से दिखाया गया जिनमे की एक दृष्टिहीन और एक नादृष्टिहीन है जो अक्सर कॉलेज में होता है सुनकर काफी कुछ मैंने सिखा ,नालसा जजमेंट द्वारा शमा की कहानी द्वारा तीसरे जेंडर कहानी सुनाई गयी जिसमे पुलिस द्वारा किन्नरो पर अत्याचार किया जाता है और अंतिम में उनमे कैसे सुधार हुआ सुनकर काफी अच्छा लगा. पहले मेरे अन्दर भी इस तरह की कई गलत धारणाये मन में थी लेकिन मै शुक्रगुजार हु कही-अनकही मोबाइल वाणी का कि उन्होने इसकी जानकारी हम तक पहुचाई, और मेरे अन्दर की इन सब गलत धारणाओ को दूर कर सही रास्ते पर लाया ,इसी तरह का कार्यक्रम मोबाइल वाणी प्रसारित करता रहे जिससे हमारा मनोरंजन के साथ साथ हम तक नयी नयी जानकारिया पहुचाती रहे और हमारा मन के अंधकार को दूर करता रहे।